महासमुन्द। ग्राम पंचायत शेर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने 33 लाख 79 हजार की लागत से प्रयोगशाला, पुस्तकालय, सांस्कृतिक व अतिरिक्त कक्ष के साथ ही इको वाटिका का लोकार्पण किया। इस दौरान यहाँ अध्ययनरत छात्राओं को सायकल वितरित भी की।
गुरुवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शेर में विकास कार्यों का लोकार्पण व सायकल वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ,अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष यतेंद साहू ,विशेष अतिथि के रूप में जनपद सदस्य नीता तुला राम साहू, भारत स्काउट गाइड के जिला अध्यक्ष दाऊलाल चंद्राकर, सरपंच संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र चंद्राकर, डॉ परमानन्द साहू, डीईओ एस चंद्रसेन, सरपंच सोहन साहू, गिरजाशंकर चंद्राकर, अशोक शर्मा मौजूद थे।
शुगर-फ्री आलू ने MP के मिनी मुम्बई को दिलाई एक नई पहचान
वाणिज्य संकाय के व्याख्याताओं ने मांगों को लेकर संसदीय सचिव को सौंपा ज्ञापन
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि चंद्राकर ने कहा कि प्रयोगशाला, पुस्तकालय व अतिरिक्त कक्ष बनने से यहाँ अध्ययनरत विद्यार्थियों को सुविधा मिलेगी। प्रदेश सरकार शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को भी भविष्य में बेहतर अवसर मुहैया कराने स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम शालाओं की स्थापना की।
उन्होंने कहा कि शिक्षा के प्रति जुड़ाव के लिए सरकार ने गांव-गांव स्कूल की व्यवस्था कर दी है। उन्होंने सभी अभिभावकों को अपने बच्चों को पढ़ाकर जिम्मेदार नागरिक बनाने में अपने भूमिका का निर्वहन करने की अपील की।
कार्यक्रम के पूर्व संसदीय सचिव ने छात्राओं को सायकिल वितरित की। कार्यक्रम में प्रमुख रूप
से तुला राम साहू, आनंद दीवान, एस बी लाल, हरेंद्र साहू, हितेंद्र शर्मा, नारायण कन्नौजे,
तुलेश्वरी साहू, लोकेश्वर साहू, सोहन देवांगन, रोहित मिश्रा, मधुमती डहरिया, संतोष कुमार,
मोतीलाल सहित ग्राम पंचायत शेर के ग्रामीणजन मौजूद थे।
हमसे जुड़े :
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/