Home छत्तीसगढ़ स्कूल खोलने के मामले में अपनी जिम्मेदारी से पीछे हट रही सरकार-मीना...

स्कूल खोलने के मामले में अपनी जिम्मेदारी से पीछे हट रही सरकार-मीना वर्मा

स्कूल खोलने के मामले में अपनी जिम्मेदारी से पीछे हट रही सरकार-मीना वर्मा

महासमुन्द- भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ,पार्षद मीना वर्मा ने 2 अगस्त से प्रदेश में स्कूल खोले जाने के निर्णय को भर्मित करने वाला बताते हुए कहा कि स्कूलों को खोलने में अपनी व्यवस्था तय करने के बजाय प्रदेश सरकार अपनी जिम्मेदारी पंचायतों,स्थानीय निकायों के प्रतिनिधियों और पालकों पर छोड़कर शिक्षा जैसे विषय के साथ खिलवाड़ कर रही है।

प्रदेश सरकार ने वर्तमान में कोरोना काल की तीसरी लहर के आशंकाओं के बीच स्कूलों को खोलने का फैसला कर जनस्वास्थ्य के प्रति लापरवाही को दर्शाया है । तीसरी लहर में बच्चों में संक्रमण का खतरा आम चर्चा में है। मीना वर्मा ने विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि सरकार ने स्कूल खोलने का फैसला तो सुना दिया परन्तु संचालन के लिए खुद कोई दिशा-निर्देश तय नही किया है। सरकार ने यह कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया है कि पंचायतों ,पार्षदों और पालक मिलकर व्यवस्थाएं तय करेंगे।

कक्षा संचालन जटिल कार्य,स्कूल के कमरों के बजाय मोहल्लों में – ओम नारायण शर्मा

स्कूल खोलने के मामले में अपनी जिम्मेदारी से पीछे हट रही सरकार-मीना वर्मा
saanketik fail foto

4 चिटफंड कंपनियों की संपत्तियों की कुर्की व् संचालकों के खिलाफ FIR करने के आदेश

जहाँ कोरोना प्रकरण शून्य है वहाँ स्कूल खोले जाने के निर्देश है परंतु सरकार को यह भी स्पष्ट करना चाहिए कि स्कूल खुलने के बाद यदि कोरोना का एक भी प्रकरण सामने आया तो क्या होगा ? बेहतर होता कि प्रदेश की सरकार एक सुव्यवस्थित गाइड लाइन के तहत स्कूल की जिम्मेदारी लेते हुए स्कूल खोलने के निर्देश देती। कोरोना काल मे दिवंगत हुए शिक्षकों के परिवार के प्रति सरकार अभी तक असंवेदनशील बनी हुई है।

सतह से हवा में मार करने वाली “आकाश-एनजी” मिसाइल का हुआ सफल परीक्षण

पार्षद मीना वर्मा ने प्रदेश सरकार से मांग किया है कि वर्तमान में कुछ समय पूरी तरह

कोरोना काल की तीसरी लहर की प्रबल आशंका बनी हुई है ऐसे में स्कूल खोलकर बच्चों

के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने के निर्णय पर सरकार फिर से विचार करे । और स्कूल खोलने

के बाद कोरोना का संक्रमण फैला तो प्रदेश सरकार बच्चों ,उनके पालकों और स्कूल स्टाफ

की स्वास्थ्य,सुरक्षा और उपचार की पूरी जिम्मेदारी ले ।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/