Home छत्तीसगढ़ गोवा से लौटे 132 व्यापारियों में से 12 मिले कोरोना संक्रमित बलौदाबाजार...

गोवा से लौटे 132 व्यापारियों में से 12 मिले कोरोना संक्रमित बलौदाबाजार जिला में

जिला में 5 अप्रैल को नहीं होगा टीकाकरण

गोवा से लौटे 132 व्यापारियों में से 12 मिले कोरोना संक्रमित बलौदाबाजार जिला में

बलौदाबाजार-भाटापारा नगर में हाल के दिनों में 132 व्यापारियों के समूह हवाई मार्ग से गोवा की यात्रा कर वापस नगर लौटे हुए थे। जिसकी शिकायत गणमान्य नागरिकों के द्वारा प्रशासन के पास को की गयी थी। जिस पर प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करतें हुए सभी को ट्रेसिंग कर सभी का कोविड टेस्टिंग करवाया गया। जिसमें से 12 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आया है एवं कुछ का रिपोर्ट आना बाकी हैं।

वन विभाग ने तेंदुए का शिकार करने के आरोप में 4 लोग को किया गया गिरफ्तार

भाटापारा एसडीएम इंदिरा देवहारी ने बताया कि गोवा से लौटे सभी दाल एवं पोहा मिल से जुड़े हुए व्यापारी है। 132 में 65 लोगों को बाबा गरीब दास सेवार्थ चिकित्सालय में एंटीजन टेस्ट कराया गया है। जिसमें 12 पॉजीटिव आयें है एवं अन्य 67 लोगों का आरटीपीसीआर टेस्ट पोहा उद्योग भवन में कराया गया है।जिसका रिपोर्ट आना बाकी है। सभी को कोविड गाइडलाइंस का पालन करतें हुए सभी को होम क्वांरटाइन की सलाह दिया गया है। साथ ही इंदिरा देवहारी ने अपील जारी करतें हुए कहा है कि अन्य राज्यों से आने वाला सभी लोग स्वयं प्रेरित होकर टेस्ट कराये एवं खुद एवं समाज को संक्रमण से बचाए।

केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने नक्सल घटना पर किया मुख्यमंत्री बघेल से चर्चा

बलौदाबाजार जिला में गोवा से लौटे 132 व्यापारियों में से 12 मिले कोरोना संक्रमित

जिला में 5 अप्रैल को नहीं होगा टीकाकरण

बलौदाबाजार-5 अप्रैल सोमवार को केवल एक दिन के लिए टीकाकरण का कार्य स्थगित किया गया है। सीएमएचओ डॉ खेमराज सोनवानी ने बताया कि टीकाकरण केन्द्रों के रख-रखाव और विसंक्रमण कार्य के लिये केवल एक दिन के लिए टीकाकरण कार्य स्थगित रखा गया है। मंगलवार 6 अप्रैल से पूर्व निर्धारित केन्द्रों पर फिर से टीकाकरण कार्य शुरू हो जाएगा। इसलिए उन्होंने नागरिकों से टीका लगाने के लिए सोमवार को न आकर सीधे मंगलवार 6 अप्रैल को अपने समीप स्थित केन्द्रों पर आने का अनुरोध किया है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/