बागबाहरा-गोपाष्टमी पर्व पर गौ उपचार केंद्र निर्माण हेतु संसदीय सचिव ने किया भूमिपुजन श्री कृष्ण प्रेम गौ सेवा समिति बागबाहरा द्वारा घायल पशु उपचार हेतु उपचार केंद्र खोलने के लिए वार्ड क्रमांक-12 तेंदुलोथा में स्थित श्रीराधा कृष्ण मंदिर की जमीन पर ख़ल्लारी विधानसभा क्षेत्र के विधायक व् संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन द्वरिकाधीश यादव के द्वारा भूमिपूजन किया गया साथ ही साथ समिति के मांग पर 5 लाख की राशि से घेरा व् शेड निर्माणके लिए नगरीय क्षेत्र के नगरपालिका अध्यक्ष हिरा सेतराम बघेल के मद से दिलवाने की बात कही व् मंदिर में 2 लाख 50 हजार की राशि के एक अतिरिक्त कक्ष निर्माण की भी स्वीकृति प्रदान की
पशुआहर की बोरियों के बीच 504 पेटी अंग्रेजी-देशी शराब की तस्करी करते दो गिरफ्तार
भूमिपुजन कार्यक्रम में अतिथि स्वरूप राधा कृष्ण मंदिर के पुजारी,अतुल बग्गा,यामिनी साहू,ओमप्रकाश साहू,पुष्पेंद्र चन्द्राकर,विजय बंजारे नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि सेतराम बघेल,पार्षद लोकेश्वर चन्द्राकर(लोकु), रामकुमार ध्रुव,सुर्या देवांगन, आशाराम बांधे,एल्डरमेन राहुल सलूजा, ग्रामीण मनहरण ठाकुर,हरेंद्र चन्द्राकर, मंशाराम निर्मलकर,राजेश अग्रवाल(गोल्डी),दिलीप चक्रधारी,लक्ष्मण चन्द्राकर,कमलकांत महाराज, श्रीकृष्ण प्रेम गौ सेवा समिति के राकेश निषाद,किशोर डहरवाल,मोहन सागर,भावेश पुरोहित,लखन यादव,मुकेश आचार्य,शिवा तांडी,ओमप्रकाश मानिकपुरी,भावेश बघेल ,भानु आदि सदस्य उपस्थित रहे तथा श्री कृष्ण प्रेम गौ सेवा समिति ने संसदीय सचिव व् आगंतुक अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन भी किया।
केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक अंतरिक्ष, बैंकिंग व् पशुपालन क्षेत्र में सुधारों की घोषणा
हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com