Home क्राइम गोपालपुर के जुआ फड में पुलिस का छापा 13 जुआरी पकडाए

गोपालपुर के जुआ फड में पुलिस का छापा 13 जुआरी पकडाए

जुआ फड में पुलिस का छापा Police raid in gambling fund

गोपालपुर के जुआ फड में पुलिस का छापा 13 जुआरी पकडाए

महासमुन्द- गोपालपुर पिथौरा जुआ फड में पुलिस ने छापा मारकर 13 जुआरी को पकड़ा उनके पास से नगद 42,570/- रूपये के साथ 10 मोटरसायकल व 15 मोबाइल जप्त किया है।पिथौरा पुलिस थाणे में आरोपियों के खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई है।

पुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 28 दिसम्बर को मुखबीर से सूचना मिली की ग्राम गोपालपुर पिथौरा के बांसप्लांट में जुआ का फड लगा है। सूचना को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक ने सायबर सेल महासमुन्द की टीम व थाना पिथौरा पुलिस की टीम को पकडने हेतु निर्देशित किया।

जंगल में बावनपरी के 11 आशिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार,56,980 रूपये बरामद

गोपालपुर के जुआ फड में पुलिस का छापा 13 जुआरी पकडाए

शैल चित्र व् गुफा चित्र राष्ट्रीय स्तर पर ही नहीं बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर है प्रसिद्ध

टीम द्वारा घेराबंदी कर 13 जुआरी को पकडा गया। जिसमें (01.) शिव कुमार सोनी लाखागढ़ (02.) उस्मान लाखागढ़ (03) चैतराम कुर्रे लाखागढ़  (04) हनीफ खान लाखागढ़ पिथौरा (05) नरेश ठाकुर लाखागढ (06) रमेश कुमार श्रीवास्तव लाखागढ़  (07) अमोल दास राजासेवैया (08) ईश्वर सिन्हा वार्ड न.10 पिथौरा (09) नरेश पटेल  वार्ड नं0 01 पिथौरा (10) श्याम कुमार तिवारी  वार्ड नं0 03 पिथौरा (11) दिनेश साहू लाखागढ़ (12) उत्तम वासुदेव अंजली विद्यालय के पिछे पिथौरा (13) गजानन्द पटेल सरगतोरा के पास व फड से नगदी रकम 42,570/- रूपये मिला जिसमे से 15 नग विभिन्न कंपनी के मोबाईल एवं 10 नग मोटरसायकल कुल कीमत लगभग 2,86,070/- रू जप्त किया गया।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द