Home छत्तीसगढ़ Good Morning Mahasamund का आयोजन किया गया मिनी स्टेडियम में

Good Morning Mahasamund का आयोजन किया गया मिनी स्टेडियम में

खेल विभाग, खेल संघ एवं विभिन्न विभागों के सहयोग से स्थानीय मिनी स्टेडियम में किया गया With the help of sports department, sports association and various departments, it was done in the local mini stadium.

Good Morning Mahasamund का आयोजन किया गया मिनी स्टेडियम में

महासमुंद- खेल विभाग, खेल संघ एवं विभिन्न विभागों के सहयोग से मिनी स्टेडियम में 18 दिसम्बर शनिवार को सुबह 7:00 से 9:00 बजे तक Good Morning Mahasamund का आयोजन किया गया हैं।

Good Morning Mahasamund  में कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव एवं इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत करने हेतु योगा, जुंबा, कराटे, बास्केटबॉल,बालीबाल,क्रिकेट, फुटबॉल, हैंडबॉल,बालबैडमिंटन, बैडमिंटन,नेटबाल व अन्य मनोरंजनात्मक गतिविधियां आयोजित किया गया। जिसमें नागरिकों के साथ साथ खिलाड़ियों, कालेज, नवकिरण अकादमी के विद्यार्थी, NCC, स्कूल के बच्चों व प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

खेल के आयोजन से ही प्रतिभाओं को और निखारा जा सकता है-नपाध्यक्ष

सिविल अस्पताल का निरीक्षण कर मरीजों से की बातचीत ऊर्जा मंत्री तोमर ने

बालीबाल मैच में एस आर सिन्हा, DD हिमांशु भारतीय, अशोक साहू, मनोज धृतलहरे, SDM भागवत जायसवाल, Thsildar प्रेमू साहू, भूपेंद्र अंबिलकर, सन्मय, डॉ मंडापे, रोहित आदि शामिल रहे । जनपद पंचायत एवं राजस्व अमले के मध्य क्रिकेट मैच खेला गया जिसमें कलेक्टर Doman Singh द्वारा बैटिंग एवं फिल्डिंग कर प्रशासनिक खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया।

मैच में मनीष श्रीवास्तव, सूरज बंछोर, देवेंद्र नेताम इत्यादि खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। हितेश यादव के नेतृत्व में जुंबा डांस में सभी ने उत्साह के साथ डांस किया। मनोरंजनात्मक खेल अजय राजा के नेतृत्व में महाविद्यालय के छात्रों द्वारा खेला गया। कलेक्टर ने सभी खेल के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए सेल्फी लेने का अवसर मिला।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/