Home छत्तीसगढ़ लहंगर में बनेगा पांच लाख रुपए की लागत से गोंडवाना सामुदायिक भवन

लहंगर में बनेगा पांच लाख रुपए की लागत से गोंडवाना सामुदायिक भवन

सामुदायिक भवन नहीं होने के कारण शादी विवाह एवं अन्य सामाजिक कार्यक्रम के लिए बहुत ही कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था

लहंगर में बनेगा पांच लाख रुपए की लागत से गोंडवाना सामुदायिक भवन

महासमुंद। लहंगर में पांच लाख रुपए की लागत से गोंडवाना सामुदायिक भवन का निर्माण होगा उक्त भवन मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण मद से बनेगा।

लहंगर में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के सदस्य मोहित ध्रुव से मिल कर गोंडवाना सामुदायिक भवन निर्माण की मांग किया गया।जिसे सहजता से स्वीकार करते हुए तत्काल भवन निर्माण के लिए पांच लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान कराने की घोषणा की। जिससे लहंगर के आदिवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई।

बैलों की जगह स्वयम हल चलाने वाली बेटियों के हौसले को CM ने सराहा

लहंगर में बनेगा पांच लाख रुपए की लागत से गोंडवाना सामुदायिक भवन

हाथी-मानव संघर्ष को कम करने असम में इस योजना को दोहराया गया है-जानिए

बता दें कि लहंगर में सामुदायिक भवन नहीं होने के कारण शादी विवाह एवं अन्य सामाजिक कार्यक्रम के लिए बहुत ही कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है अब सामुदायिक भवन बनने पर लहंगर में समाजिक कार्यक्रम के लिए लाभ मिलेगा।

मोहित ध्रुव के निवास पर आवेदन पत्र देने पहुंचे गौतम राम ध्रुव उपाध्यक्ष ध्रुव गोंड समाज परिक्षेत्र सिरपुर रुपसिंह ध्रुव जिला कार्यकारिणी सदस्य महासमुंद बेदराम ध्रुव ग्रामप्रमुख सदाराम ध्रुव रामप्रसाद ध्रुव एवं राधे लाल सिन्हा तथा ध्रुव गोड समाज के सामाजिक पदाधिकारी एवं समाज के अन्य लोग उपस्थित थे। उक्त जानकारी राधे लाल सिन्हा ने दी है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/