Home छत्तीसगढ़ घरो में मनाई जाएगी कर्मा जयंती,समाज ने सभी सामुहिक कार्यक्रम किए स्थगित

घरो में मनाई जाएगी कर्मा जयंती,समाज ने सभी सामुहिक कार्यक्रम किए स्थगित

पूर्व परिक्षेत्र के 48 ग्रामों के 756 परिवारों में हुआ कार्यक्रम

घरो में मनाई जाएगी कर्मा जयंती,समाज ने सभी सामुहिक कार्यक्रम किए स्थगित

पिथौरा- साहू समाज कौड़िया परिक्षेत्र क्रमांक एक पिथौरा के 48 ग्रामों के 756 परिवारों में आगामी आने वाली 7 अप्रैल को संत माता कर्मा की जयंती हर घरो में मनाई जाएगी व विश्व मंगल की कामना की जावेगी। इस दिन घरों में रंगोली , घर के बाहर दीपक जलावें तथा माता जी का आरती कर खिचड़ी का भोग लगावें। इसके लिए साहू समाज कौड़ियां परिक्षेत्र ने परिक्षेत्र के सभी ग्रामों के सभी परिवारों में संत माता कर्मा जी की आरती सहित लेमिनेशन युक्त छाया चित्र कौड़ियां के पदाधिकारियों व ग्रामीण अध्यक्षों के माध्यम से सामाजिक दूरी का पालन करते हुए पहुंचाई गई है।

घरो में मनाई जाएगी कर्मा जयंती,समाज ने सभी सामुहिक कार्यक्रम किए स्थगित

कोरोना संक्रमण के चलते साहू समाज कौड़िया ने शासन प्रशासन व समाज के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए कौड़ियां में होने वाले सभी सामाजिक कार्यक्रम स्थगित किए गए हैं तथा ‘जान है तो जहान है’ इस बात को ध्यान में रखते हुए कोरोना संक्रमण काल से बचने के लिए स्वयं की सुरक्षा, परिवार, समाज व दूसरों की सुरक्षा करने में अपनी अपनी सहभागिता प्रदान करने हेतु सभी से निवेदन किया गया है।

घरो में मनाई जाएगी कर्मा जयंती,समाज ने सभी सामुहिक कार्यक्रम किए स्थगित

तहसील साहू संघ पिथौरा के अध्यक्ष नोहरदास साहू ने कौड़िया परिक्षेत्र क्रमांक 1 द्वारा की गई इस पहल पर प्रशंसा व्यक्त करते हुए इसे सभी परिक्षेत्रों द्वारा अपनाने की अपील की गई है।भक्त माँ कर्मा आरती सह छायाचित्र के वितरण कार्य में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं कौड़िया परिक्षेत्र सभी पदाधिकारियों को के इस पुनीत कार्य के लिए बधाई दिए एवं साथ में गांव के सदस्य युवराज साहू, सेतराम साहू विश्राम साहू कौहाकुड़ा वासी आगामी कर्मा जयंती के उपलक्ष्य पर सभी को अग्रिम शुभकामनायें प्रेषित किये। उक्त जानकारी कौड़िया परिक्षेत्र क्रमांक 1 सचिव युगेश्चर साहू व अध्यक्ष डीगमलाल साहू ने दी।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/