महासमुंद-बिरकोनी का औध्योगिक क्षेत्र में टायर से तेल बनाने वाली फैक्ट्री के फर्नेस आयल रिएक्टर से गैस में रिसाव होने के कारण 4 लोग झुलस गए हैं जिनको इलाज के लिए जिला अस्पताल महासमुंद भेजा गया है वहीं झुलसे हुए में से एक की हालत गंभीर बताई जाती है जिसे रायपुर रिफर किया जा रहा है । बताया जाता है कि यह घटना करीब 3:30 4:00 बजे के आसपास बताई जा रही है। मिली जानकारी अनुसार सभी झुलसे मजदूर सर्वश्री मुकेश राय, गुड्डू राय, हर किशोर राय और शैलेस राय शिवान छपरा बिहार के रहने वाले हैं।
घटना की जानकारी पर एसडीएम भागवत प्रसाद जायसवाल पहुंचकर फैक्ट्री का जायजा लिया उन्होंने बताया कि इस हादसे में 04 श्रमिक झुलस गए है जिनको प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। वही पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुच कर हादसे की जानकारी ले रहे है ।
बिजली कंपनी के आउटसोर्स श्रमिकों को दुर्घटना होने पर मिलेगी अब सहायता
कलेक्टर के निर्देश पर मजदूरों का राजधानी के निजी अस्पताल में उपचार
बिरकोनी औद्योगिक क्षेत्र में आज शाम श्री धाम इंडस्ट्रीज में टायर से तेल बनाने वाली फैक्ट्री (फर्नेश आयल) रिएक्टर का ढक्कन खुलने से एकाएक ब्लास्ट हो गया। समीप में काम करने वाले चार श्रमिक झुलस गए। उक्त जानकारी सहायक संचालक उद्योग ने दी। खबर मिलते ही कलेक्टर डोमन सिंह ने फैक्ट्री मालिक को घटना में सभी झुलसे मजदूरों का राजधानी रायपुर के निजी अस्पताल (बर्न यूनिट) में बेहतर से बेहतर उपचार कराने के निर्देश दिए।
“एरिया ऑफिसर एप’’ मनरेगा योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिये
राज्य ओपन स्कूल के हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा परिणाम घोषित
कलेक्टर ने औद्योगिक सुरक्षा के अंतर्गत सहायक संचालक उद्योग आशुतोष पाण्डे को तत्काल जाॅच करने के निर्देश दिए। टायर फैक्ट्री के मालिक द्वारा चारों मजदूरों को
राजधानी रायपुर स्थित कालड़ा हाॅस्पिटल भेजा गया है,
जहां उनका उपचार जारी है। इस दौरान फैक्ट्री मालिक भी स्वयं मौजूद है।
कलेक्टर ने तुरंत घटना स्थल पर एसडीएम महासमुंद भागवत जायसवाल को भेजा।
सभी का निजी हाॅस्पिटल कालड़ा में ईलाज चल रहा है।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/