Home क्राइम गांजा तस्करी मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, 12.50 लाख ₹ का गांजा...

गांजा तस्करी मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, 12.50 लाख ₹ का गांजा जप्त

आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत कार्यवाही की गई।

गांजा तस्करी मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, 12.50 लाख ₹ का गांजा जप्त

महासमुंद:- बसना पुलिस व साइबर सेल ने गांजा तस्करी मामले मे दो आरोपी को गिरफ्तार किया है, उनके पास से 12.50 लाख ₹ का गांजा जप्त किया है । थाना बसना में अपराध क्रमांक-425/23 धारा 20b एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया । 

कार के सीट व डिक्की से 37 लाख 50 हजार रुपए का गांजा मिला,दो व्यक्ति किए गए गिरफ्तार

मिली जानकारी के मुताबिक बसना पुलिस को 6अगस्त को मुखबीरके माध्यम से सूचना मिली कि कार क्रमांक CG17-KK-5397 से गांजा की तस्करी किया जा रहा है सूचना के आधार पर पर नाकेबंदी कर कार को रोक कर चेक किया गया। कार से कुल 50 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया  जिसका बाजर मूल्य 12 .50 लाख ₹ आँकी गई है । इस मामले मे धनु मंडावी पिता लखन (38) आजाद चौक जिला बलौदा बाजार और सैयद अशफाक पिता सैयद यूसुफ ( 44) यदुनंदन नगर थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर को गिरफ्तार किया गया ।

गांजा तस्करी मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, 12.50 लाख ₹ का गांजा जप्त

उक्त कार्यवाही मे पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के दिशा निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव के कुशल मार्गदर्शन में एवं एसडीओपी सरायपाली अभिषेक केसरी के नेतृत्व में साइबर सेल प्रभारी नसीमुद्दीन,छत्रपाल और थाना बसना से निरीक्षक शिवानंद तिवारी, रनसाय मिरी ,ललित पटेल मानो यादव,नरेश बरिहा वीरेंद्र साहू की भूमिका रही।

गृह ,जेल एवं कृषि मंत्री मंगलवार को जिले के दौरे मे

छत्तीसगढ़ शासन के गृह, जेल, लोक निर्माण,धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व ,पर्यटन व कृषि मंत्री ताम्रध्वज साहू मंगलवार 8 अगस्त को महासमुंद जिले के दौरे पर रहेंगे । वे सुबह 10:00 बजे रायपुर निवास से महासमुंद के लिए प्रस्थान करेंगे। सबेरे 11:00 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे। 11:45 बजे से 1:30 बजे तक जिला पंचायत में आयोजित समीक्षा बैठक लेंगे। दोपहर 1:30 बजे से अपरान्ह 3:00 बजे तक का समय आरक्षित रखा गया है। तत्पश्चात वे 3.15 से शाम 5:00 बजे तक लोक निर्माण, गृह,जेल,नगर सेना व कृषि विभाग की समीक्षा बैठक लेंगे। बैठक के पश्चात वे रायपुर के लिए रवाना होंगे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द