11 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते हुए पति-पत्नि गिरफ्तार

11 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते हुए पति-पत्नि गिरफ्तार

महासमुंद-पति-पत्नी मिलकर कर होण्डा एक्टीवा स्कूटी क्र. CG 04 LV 3587 में गाँजा की तस्करी करते हुए बागबाहरा पुलिस ने पकड़ा है उनके पास से भूरा रंग की  बैग में 11 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमत 1,10,000 रूपये बरामद किया गया दोनों आरोपी शंकर नगर रायपुर के निवासी है।

मुख्यमंत्री का किसान हित में एक और फैसला-कोदो-कुटकी भी समर्थन मूल्य पर

थाना बागबाहरा को 27जनवरी को मुखबिर से सूचना मिली कि एक सफेद रंग की होण्डा एक्टीवा स्कूटी में दो व्यक्ति पुरुष व् महिला जो उडिसा से महासमुन्द की ओर NH353 में अवैध रूप से गांजा परिवहन करते आ रहे है । सूचना के आधार पर NH353 पिथौरा चौक में बागबाहरा पुलिस द्वारा होण्डा एक्टीवा स्कूटी को जिन्हे घेराबंदी कर पति-पत्नी को रोका गया जिसमें एक पुरूष एक महिला बैठे थे। चालक को नाम पता पूछने पर अपना नाम सुनिल निषाद पिता निर्मल निषाद (25) साल एवं पिछे बैठी महिला ने अपना नाम नम्रता निषाद पति सुनिल निषाद (27)निवासी शंकर नगर वार्ड नं0 03 न्यू शांति नगर चंगूला रेस्टोरेंट के पिछे रायपुर छ0ग0 थाना सिविल लाईन रायपुर बताया । उनके पास से एक मोबाईल,एक नग हाथ आदि बरामद किया गया ।

हैदराबाद में 21 मामलों का सीरियल किलर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट का  अपराध घटित करना पाये जाने व अपराध स्वीकार करने पर आरोपियों को गिरफ्तारकिया गया चुकि मामला अजमानतीय होने के कारण आरोपियो को न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया है।

आरोपियों के विरूद्ध थाना बागबाहरा में अपराध क्रमांक 23/21 धारा 20(बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत कार्यवाही

कर विवेचना कर रही है सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी स्वराज त्रिपाठी,सायबर सेल प्रभारी

संजय सिंह राजपूत, सहायक उप निरीक्षक बिसाली राम ध्रुव , आरक्षक एकलब्य् बैंस , आरक्षक शंकर ठाकुर, आरक्षक

भेठनारायण सिन्हा, आरक्षक पीयूष शर्मा का योगदान रहा।

 

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices