Home क्राइम गांजा की तस्करी करते 02 तस्कर पुलिस की गिरफ्त में

गांजा की तस्करी करते 02 तस्कर पुलिस की गिरफ्त में

पुलिस को चकमा देने के लिये वाहन के पीछे ट्राली में चेम्बर बनाकर कर रहे गांजा की तस्करी।

गांजा की तस्करी करते 02 तस्कर पुलिस की गिरफ्त में

महासमुंद:- गांजा की तस्करी करते हुए 02 तस्कर को पुलिस  ने गिरफ्तार किया है। आरोपीयों के पास 110 किलो ग्राम गांजा जिसका बाजार मूल्य  16,50,000 रूपये आँकी गई है।

पुलिस को चकमा देने के लिये वाहन के पीछे ट्राली में चेम्बर बनाकर गांजा की तस्करी कर रहे थे । आरोपियों के खिलाफ़ थाना सिटी कोतवाली में अपराध धारा 20(ख) एन0डी0पी0एस0 के तहत् न्यायिक रिमार्ड पर भेजा गया।

गांजा को दुर्ग भिलाई ले जा रहे थे        

थाना सिटी कोतवाली को मुखबीर से सूचना मिला कि दो व्यक्ति एक सफेद रंग के टाटा डीआई वाहन क्रमांक सीजी 04 एमएल 2991 में गांजा रखकर बागबाहरा मार्ग से महासमुंद की ओर आ रहे हैं। उक्त सूचना पर टीम ने एन.एच. 353 राजिम जाने का मार्ग तिराहा पर नाका बंदी कर उक्त वाहन से  (01) शाहरूख खान पिता शेख मुस्ताक  (02) आकाश कोसरे पिता कार्तिक राम कोसरे दोनों घासीदास नगर जामुल थाना जामुल जिला दुर्ग के निवासी से पूछताछ किया गया ।

02 तस्कर ने  पूछताछ के दौरान वाहन के पीछे डाला (ट्राली) के समतल भाग के निचे चेम्बर में गांजा रखना स्वीकार  किया गया। आरोपी से गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर उड़िसा से लाना और भिलाई, दुर्ग में बिक्री करने ले जाना बताया गया।

बड़ी बहन के सिर पर लकड़ी से वार, मौत

महासमुंद। पारिवारिक विवाद में एक युवक ने अपनी बड़ी बहन के सिर पर लकड़ी के गुटके से वार कर दिया। गंभीर अवस्था में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

जानकारी के अनुसार वार्ड-15 निवासी शबनम जौहरी ने पुलिस को बताया कि परिवार में चार बहनें और एक भाई हैं। उनका भाई सलीम उर्फ गोलू जौहरी (24) अपनी पत्नी के साथ अलग किराये पर रहता है, जबकि चारों बहनें मां के साथ अलग रहती हैं।

सलीम अक्सर परिवार के ऊपर ‘मेरा ध्यान नहीं रखा जाता’ कहते हुए विवाद करता था। 17 जून की रात करीब 10:30 बजे, सलीम ने घर आकर गाली-गलौज शुरू कर दी। जब उसकी बड़ी बहन सलमा जौहरी (26) ने उसे समझाने की कोशिश की तो गुस्से में आकर आंगन में रखे लकड़ी के टुकड़े को सिर पर दे मारा, जिससे वह मौके पर ही बेहोश हो गई। उन्हें तत्काल बसना के शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन सिर पर गहरी चोट लगने के कारण उनकी मृत्यु हो गई। सूचना पर पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU