Home क्राइम गांजा की तस्करी करते 02 अन्तर्राज्जीय तस्कर गिरफ्तार 8 लाख रुपए का...

गांजा की तस्करी करते 02 अन्तर्राज्जीय तस्कर गिरफ्तार 8 लाख रुपए का गांजा जप्त

गांजा की तस्करी करते 02 अन्तर्राज्जीय तस्कर गिरफ्तार 8 लाख का गांजा जप्त

महासमुंद:- बसना पीलिस के द्वारा कार में गांजा की तस्करी करते 02 अन्तर्राज्जीय तस्कर को गिरफ्तार किया है उनके पास से 8 लाख रुपए का गांजा जिसका वजन 40.4 किलो ग्राम को जप्त किया है । आरोपीयों के खिलाफ थाना में अपराध धारा 20(ख) एन0डी0पी0एस0 के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमार्ड पर भेजा गया।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना 18 अप्रेल को मुखबीर से सूचना मिली कि ओड़िशा से गांजा का बडा खेप कार में महासमुन्द के रास्ते राजस्थान जाने वाला है। पुलिस की टीम के द्वारा पलसापली नाके में कार क्रमांक CG 15 DH 4324 को रोका गया।

गांजा की तस्करी करते 02 अन्तर्राज्जीय तस्कर गिरफ्तार 8 लाख का गांजा जप्त

वाहन में  (01) रामकिशन बिश्नोई पिता हेतराम बिश्नोई (21) निवासी पडियाल थाना भोजासर जिला फलौदी राजस्थान (02) मनीष देवाशी पिता हरीराम देवाशी (19) निवासी मोटाई थाना चाखू जिला फलौदी राजस्थान का निवासी बैठे हुए मिले । वाहन की तलाशी लेने पर पीछे सीट व डिक्की में प्लास्टिक बोरी मे 40.4 किलो ग्राम गांजा जिसका बाजार मूल्य  8 लाख रुपए है वह मिला।  आरोपी से गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर उड़िसा से लाना और राजस्थान में बिक्री करने ले जाना बताये।

सट्टा पट्टी के साथ एक युवक गिरफ्तार

सट्टा पट्टी के साथ एक युवक गिरफ्तार

महासमुन्द:-  पुलिस के द्वारा नगर के वार्ड 16 टामकी तालाब निवासी एक युवक को सट्टा लिखते व खिलाते हुए  गिरफ्तार किया है । सिटी कोतवाली में अपराध धारा 6 छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।
सिटी कोतवाली को मुखबिर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति नेहरू चौंक गार्डन के सामने में सट्टा पट्टी जुआ लिख रहा है । सूचना पर पुलिस की टीम के द्वारा वंश शर्मा पिता अनिल शर्मा (19)  को पकड़ा।
पुलिस द्वारा  सट्टा पट्टी लिखने के संबंध में पुछताछ करने पर  रूपये पैसों का दांव लगाकर अंको का सट्टा पट्टी लिखना एवं अपने दोनों मोबाईल फोन में सट्टा पट्टी की फोटो खींचकर रखना स्वीकार किया। आरोपी के पास से 09 नग सट्टा पट्टी, नगदी रकम 4440 रूपये एवं 02 नग मोबाईल जप्त किया गया।