महासमुंद। छह अप्रेल से शहर के दादाबाड़ा में पांच दिवसीय श्री मारूति महायज्ञ का आयोजन किया गया है। महायज्ञ की तैयारियों को लेकर विधायक निवास में संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर की मौजूदगी में विभिन्न समाज प्रमुखों की बैठक में विचार-विमर्श किया गया। बाद इसके कार्यक्रम की भव्यता को लेकर रूपरेखा तैयार की गई।
शनिवार को श्री मारूति महायज्ञ आयोजन समिति द्वारा आयोजित किए जाने वाले मारूति महायज्ञ की तैयारियों के लिए विधायक निवास में विभिन्न समाज प्रमुखों की उपस्थिति में बैठक हुई। संसदीय सचिव की मौजूदगी में आहूत इस बैठक में सर्वसम्मति से दस मार्च को सुबह दस बजे श्री मारूति महायज्ञ के लिए भूमिपूजन किए जाने का निर्णय लिया गया। छह अप्रैल को शहर के मुख्य मार्ग में कलश यात्रा के साथ जलयात्रा निकाली जाएगी। इसके अलावा कार्यक्रम को सफल बनाने विभिन्न समिति बनाकर जिम्मेदारी देने का निर्णय लिया गया।
108 कुंडीय नव चेतना जागरण गायत्री महायज्ञ होगा महासमुंद में
झोलाछाप डॉक्टर ने काटा बच्चे का नस, जिला प्रशासन ने क्लीनिक को किया सील
बैठक में प्रमुख रूप से यज्ञाचार्य पं पंकज महाराज, जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू, मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे, दाउलाल चंद्राकर, संजय शर्मा, सेवनलाल चंद्राकर, चमनलाल चंद्राकर, बाबूलाल साहू, खिलावन बघेल, ढेलू निषाद, अजय विश्वास, मनोज मालू, विनय अग्रवाल, अमृत शर्मा, सुरेंद्र मानिकपुरी, गोविंद साहू, प्रमोद तिवारी, राजू यादव, अजय थवाईत, मृत्युंजय बोस, सुभाष शर्मा, शांतिलाल राठी, तारा चंद्राकर, बलराम लालवानी, परसराम सचदेवा, महेंद्र जैन, बबलू हरपाल, किशन देवांगन, डागाराम साहू, लक्ष्मी सोनी, लीना कमल, आरएस माली, जावेद चौहान, लीलू साहू, भरत लडढा, कुलेश्वर ठाकुर, राधेश्याम ध्रुव, हुलासगिरी गोस्वामी, हर्ष शर्मा, आरपी पटेल, शिव पटेल, विजय वर्मा, मंगलूराम धीवर, कमलेश साहू, प्रहलाद ध्रुव, सुरेंद्र दुबे, विपिन बिहारी, मोती साहू, जीवन यादव, भोला निषाद, दीपक कैवर्त, टेकराम सेन, राजेश लुनिया, रितेश गोलछा, गंगाराम, खोम सिन्हा, संतोष चंद्राकर, राम गोपाल तिवारी, विजय वर्मा, तुकाराम पटेल, सहित विभिन्न समाज के पदाधिकारी मौजूद रहे।