Mahasamund:- विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में महासमुन्द शहर के पर्यावरण मित्र, सामाजिक संस्था और बच्चे भी बड़े उत्साह से प्रातः 6:00 बजे से दर्री तालाब के किनारे आम और नीम के पौधों का रोपण किया गया। पर्यावरण संरक्षण में छोटा सा कदम उठाते हुए प्लास्टिक बैग के विकल्प के रूप में पिरामल फाउंडेशन से प्राप्त 500 नग कपड़े का बैग आमजनों को वितरित किया गया। सबने पर्यावरण सुरक्षा एवं संरक्षण कर धरती को प्रदूषण एवं ग्लोबल वाॅर्मिंग से बचाने की शपथ ली।
कार्यक्रम में विशेष रूप से प्रेस क्लब के अध्यक्ष आनंद साहू उपस्थित रहे । तदुपरांत सुबह 7:10 से 7:30 तक शहर के हाईस्कूल मैदान में स्वच्छता का कार्य कर मैदान में फैले अनुप्रयोग प्लास्टिक कचरे का निपटान करने श्रमदान किया। व मैदान में उपस्थित खिलाडियों और मैदान से सटे ठेला व्यवसायी से आस-पास स्वच्छता रखने की अपील किया गया। पर्यावरण मित्र द्वारा प्रातः 7:30 को दलदली रोड स्थित आशियाना वृद्धाश्रम में आँवला, मीठा नीम आदि पौधे लगाए गए और पहले से लगाए गए पौधों में पानी देकर पोषित किया गया।
विश्व पर्यावरण दिवस पर एक पृथ्वी एक माह अभियान का किया गया शुरुआत
भौंरे की कील को देखकर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसे ठीक करा लें, भौंरा और बढ़िया चलेगा
वृक्षारोपण, पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के कार्य पूर्ण करने के बाद दलदली रोड में स्थित आशियाना वृद्धा आश्रम में वृद्धजनों के संग बेहतर समय व्यतीत किया गया। इनके लिए स्वल्पाहार, फल और मीठा दही का वितरण किया गया। द एन्जॉय ग्रुप के बच्चों को वृद्धा आश्रम का भ्रमण कराया गया और आने वाले समय में वृद्धजनों की सेवा कार्य हेतु प्रेरित किया गया।
इस कार्यक्रम में नेतृत्वकर्ता समूह हमर भुइँया से नुरेन चन्द्राकर , महावीर फाउंडेशन से रविन्द्र जैन ,
आस्था संस्था से तारिणी चन्द्राकर , तुषार चन्द्राकर, परिवर्तन फाउंडेशन से सुनील साहू ,
संवेदना ग्रुप खरोरा से जितेन्द्र चन्द्राकर , पिरामल फाउंडेशन से आशीष पांडे , ओम प्रकाश चन्द्राकर,
पूर्व पार्षद शोभा शर्मा , समाज सेवक किशोर चन्द्राकर , चंचल कौशिक, एन्जॉय ग्रुप से
.कुणाली चन्द्राकर, आस्था(टेशू) चन्द्राकर, योशी, विश्वनाथ (शिवा), अरनव, मौर्य,
सुशांत, मयंक ने अपनी सहभागिता दी।
हमसे जुड़े :
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/