Home छत्तीसगढ़ कलेक्टर रजत बंसल व सीईओ वर्मा को दी गई भावभीनी विदाई

कलेक्टर रजत बंसल व सीईओ वर्मा को दी गई भावभीनी विदाई

जिले को और तेजी से विकास की ओर ले जाने की जरूरत :कलेक्टर बंसल.

कलेक्टर रजत बंसल व सीईओ वर्मा को दी गई भावभीनी विदाई

बलौदाबाजार :- जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित विदाई समारोह में कलेक्टर रजत बंसल व जिला पंचायत सीईओ गोपाल वर्मा को भावभीनी विदाई दी गई। राज्य शासन द्वारा कलेक्टर बंसल की नवीन पदाथपना मनरेगा आयुक्त के पद पर की गई है वहीं जिला पंचायत सीईओ वर्मा को कलेक्टर जिला खैरागढ़- छुई खदान- गंडई पदस्थ किया गया है।

अनुभव किया साझा

समारोह को संबोधित करते हुए कलेक्टर बंसल ने कहा कि करीब 10 महीने जिले में कार्य करने का अवसर मिला लेकिन फील्ड में काम करते हुए लगभग 10 वर्ष हो गए। बलौदाबाजार -भाटापारा जिले को अमूमन एक मुश्किल जिले के रूप में देखा जाता है जो मेरे दृष्टि से सही नही है। यहां रिसोर्स की कमी नही है जिसे विकास कार्यो में लगाने की जरूरत है ताकि और तेजी से जिले का विकास हो।

कलेक्टर रजत बंसल व सीईओ वर्मा को दी गई भावभीनी विदाई

उन्होंने कहा कि जिले में सभी का सकारात्मक सहयोग मिला । आगे राज्य स्तर पर दायित्व निर्वाहन की जिम्मेदारी मिली है । नए दायित्व के क्षेत्र में ज्यादा अनुभव नही है लेकिन यदि सोच सही दिशा में हो तो योजना का क्रियान्वयन बेहतर हो सकता है। इस सोच से काम करने का प्रयास होगा।

उमेश वर्मा के सेवानिवृत्त होने पर दी गई भावभीनी विदाई

जिला पंचायत सीईओ ने जिले में अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि जिले में काम सीखने का अवसर मिला। जिले में चुनौतियों का सामना करते हुए उससे पार पाने की कोशिश सफल रही। जिले के सभी अधिकारी -कर्मचारी अपने काम के प्रति बेहद सक्रिय हैं।

कलेक्टर रजत बंसल व सीईओ वर्मा को दी गई भावभीनी विदाई

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने कहा कि दोनों अधिकारियों के सरल व सहज स्वभाव ने

अधिकारी- कर्मचारी सहित लोगों को प्रभावित किया है।

आवश्यकता आधारित कामों पर ज्यादा फोकस रहा है। सहयोगात्मक व्यवहार रहा है

जो अधीनस्थ अधिकारियों के लिए प्रेरणादायक है।

अधिकारी- कर्मचारी रहे उपस्थित

डीएफओ मयंक अग्रवाल, अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता,संयुक्त कलेक्टर मिथलेश डोण्डे, एसडीएम बलौदाबाजार

रोमा श्रीवास्तव, एसडीएम भाटापारा नरेन्द्र बंजारा, एसडीएम गिरौदपुरी रामरतन दुबे,संयुक्त कलेक्टर बजरंग दुबे

सहित अन्य अधिकारियों ने भी अपने अनुभव साझा किए। भावभीनी विदाई पर विभिन्न विभागों के जिला

अधिकारी सहित जिला पंचायत के अधिकारी- कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द