Home क्राइम एल्युमुलियम सिल्ली व् ट्रक चोरी मामले में एक नाबालिक सहित 3 पुलिस...

एल्युमुलियम सिल्ली व् ट्रक चोरी मामले में एक नाबालिक सहित 3 पुलिस के गिरफ्त में

जालसाज ट्रक ड्रायवर ने फर्जी ड्रायविंग लाइसेंस व दस्तावेज के सहारे ली कंपनी में नौकरी प्राप्त किया

एल्युमुलियम सिल्ली व् ट्रक चोरी मामले में एक नाबालिक सहित 3 पुलिस के गिरफ्त में

महासमुन्द- 14 चक्का ट्रक व एल्युमुलियम सिल्ली कीमत 64 लाख 28 हजार 909/- रूपये की चोरी करने वाला आरोपी को साथियों के साथ पुणे (महाराष्ट्र) में पुलिस ने गिरफ्तार किया है । आरोपी जालसाज ट्रक ड्रायवर ने फर्जी ड्रायविंग लाइसेंस व दस्तावेज के सहारे ली कंपनी में नौकरी प्राप्त किया । आरोपी के द्वारा पुलिस को चकमा देने GPS व Fasttag को निकालकर व ट्रक क्रं0 KA 16 C 6936 का नम्बर बदल कर क्रमांक MH 21 BH 1434 लगाकर महाराष्ट्र पहुचा था । इस मामले में एक नाबालिक सहित 3 लोग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

10 दिसम्बर को सुरेन्द्र अग्रवाल Surendr  Agrvaal निवासी रायपुर ने थाना बसना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह उडिसा व बंगाल ट्रान्सर्पोट कंपनी का संचालक है। दिनांक 20.11.2021 को उसकी कंपनी का एक ट्रक क्रं0 KA 16 C 6936 में झारसुगुडा वेदांता कंपनी से एल्युमिनीयम लोड कर बैंगलोर के लिए रवाना हुआ दिनांक 21.11.2021 को लगभग 12.00 बजे उक्त ट्रक में लगे जी.पी.एस. का लोकेशन महालक्ष्मी राईसमिल बसना के पास आखिरी बार बताया तब उसके बाद से जी.पी.एस. बंद बता रहा था।

गोदाम में रखे घास नाशक दवा की चोरी मामले में 05 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

एल्युमुलियम सिल्ली व् ट्रक चोरी मामले में एक नाबालिक सहित 3 पुलिस के गिरफ्त में

घायल महिला को अस्पताल भिजवाकर कलेक्टर ने दिखाई सवेंदनशीलता

उक्त ट्रक में एल्युमुलियम की सिल्ली 1320 नग वजन 30.129 टन कीमति 64 लाख 28 हजार 909/  रूपये था। ट्रक का किसी भी प्रकार से पता नही चल रहा था। जब ट्रक में लोड किये माल एवं ट्रक निर्धारित स्थान बैगलोर नही पहुचा तो । तब ट्रान्सर्पोटर को यकिन हो गया कि उसका ट्रक माल सहित चोरी हो गया है। जिस पर उक्त ट्रासपोटर के द्वारा रिपोर्ट करने पर थाना बसना में धारा 407, 419, 467, 468, 379 भादवि का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है।

मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महासमुन्द  दिव्यांग पटेल Divyang Patel के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु0अधिकारी(पु) सरायपाली  विकास पाटले के निर्देशन में थाना प्रभारी बसना निरीक्षक लेखराम ठाकुर, सायबर सेल प्रभारी संजय सिंह राजपूत, विकास शर्मा, विजय मिश्रा, श्रवण कुमार दास, मिनेश ध्रुव, विरेन्द्र नेताम, त्रीनाथ प्रधान, मुकेश बेहरा, रवि यादव, अजय जांगडे, शुभम पाण्डेय, के द्वारा किया गया।

गिरफ्तार आरोपी:-
(01) परमेश्वर उर्फ परसराम सोनकांबले पिता संपत सोनकांबले उम्र 24 वर्ष निवासी मुखेड़ थाना मुखेड जिला नांदेड, महाराष्ट्र ।
(02) एक अपचारी बालक।
(03) अमोल गेडरे पिता बारू गेडरेे उम्र 24 वर्ष निवासी पीपल खुटे थाना वडगांव जिला पुणे, महाराष्ट्र।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/