Home Uncategorized वर्तमान समय में कोविड से बचने टीकाकरण ही प्रभावी उपाय है अवश्य...

वर्तमान समय में कोविड से बचने टीकाकरण ही प्रभावी उपाय है अवश्य लगवाएं-कलेक्टर

कलेक्टर एसपी,सहित जिला पंचायत सीईओ की अगवाई में दूसरे चरण के टीकाकरण की हुई शुरुआत

भारत COVID -19 के टीके लगाने के मामले में बना दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा देश

बलौदाबाजार-कलेक्टर एंव जिला दण्डाधिकारी सुनील कुमार जैन अगुवाई में आज पुलिस अधीक्षक आई के एलेसेला जिला पंचायत सीईओ डॉ फरिहा आलम सिद्दीकी सीईओ सँयुक्त कलेक्टर टेकचंद अग्रवाल ने आज सुबह जिला चिकित्सालय में कोविशिल्ड वैक्सीन लगवाये। टीका लगाने के पश्चात कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने कहा कि वर्तमान समय में कोविड से बचने टीकाकरण प्रभावी उपाय है। उन्होंने लोगो से अपील किया है। जिन कर्मचारियों,अधिकारियो एवं फ्रंटवारियर्स का टीकाकरण के लिए में नंबर आए तो अनिवार्य रूप से टीके लगाये।

सोलापुर महाराष्ट्र में शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेता पर डाली काली स्याही

वर्तमान समय में कोविड से बचने टीकाकरण ही प्रभावी उपाय है अवश्य लगवाएं-कलेक्टर

कलेक्टर जैन ने कहा कि कोविड 19 की वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है, वैक्सीन लगाने उपरांत मामूली फिवर,जी-मिचलाना, चक्कर आना जैसे लक्षण पाए जा सकते है, जिससे घबराने की आवश्यकता नहीं है, सभी हितग्राही जिसका नाम कोविड पोर्टल पर पंजीकृत है,संबंधित टीकाकरण स्थल में जाकर टीका अवश्य लगाएं व वैक्सीन की दूसरी डोज अवश्य लें। कोविड 19 टीका लगाने के उपरांत भी दो गज दूरी, साबुन से हाथ धोना तथा मास्क पहनने जैसे अनुशासन का पालन अवश्य करें।

गौरतलब है की जिले में आज से दूसरे चरण की टीकाकरण की शुरूआत किया गया। जिसमे पुलिस,राजस्व एवं पंचायत विभाग के फ्रंट वारियर्स शामिल है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने बताया कि जिले में पहले चरण में 8894 लोगों ने पंजीकृत कराया था। जिसमें से 6659 लोगों ने टीका लगवाया है। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ वर्कर,हेल्थ स्टाॅफ,मितानिन,आंगनबाडी कार्यकर्ता, आयुर्वेद स्टॉफ,नर्सिंग स्टॉफ शामिल थे।

ग्वालियर मेले में खरीदे गए वाहनों के पंजीयन शुल्क पर मिलेगी छूट-CM चौहान

वर्तमान समय में कोविड से बचने टीकाकरण ही प्रभावी उपाय है अवश्य लगवाएं-कलेक्टर

इसी तरह दूसरे चरण में राजस्व,पुलिस एवं पंचायत आज दिनाँक तक 4411 लोगों का पंजीयन किया गया है। जिसमें राजस्व 650, पुलिस 1288,नगरीय निकाय के 926 एवं पंचायत के 1547 अधिकारी कर्मचारी शामिल है।

तपोवन रैनी बिजली परियोजना में बचाव कार्य जारी अबतक 14 शव किए गए बरामद

सीएचएम्ओ सोनवानी ने बताया कि जिले में 16 जनवरी 2021 से अब तक विभिन्न सत्रों में जिला चिकित्सालय बलौदाबाजार,

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिमगा, लवन,बिलाईगढ़,कसडोल तथा

पलारी विकासखण्ड हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोसमंदी,भाटापारा हेतु

अस्पताल के ही नजदीक प्राथमिक विद्यालय भाटापारा में टीकाकरण सत्र का

आयोजित किया जा रहे है। जहाँ प्रत्येक सत्र में अधिकतम 100 हितग्राहियों का

टीकाकरण किया जायेगा। सभी केन्द्रों में दो गज दूरी, हाथ साबुन से धोना

तथा मास्क पहनने का पालन करते हुए टीकाकरण संचालित किया जा रहा है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/