Home छत्तीसगढ़ जिले की 15 सीमाओं पर निरंतर चौकसी के लिए 30 अधिकारी-कर्मचारियों की...

जिले की 15 सीमाओं पर निरंतर चौकसी के लिए 30 अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी

पड़ोसी राज्य ओड़िशा से लगने वाली जिले की 15 सीमाओं पर निरंतर चौकसी हेतु 30 अधिकारी-कर्मचारियों की पालियों में लगायी गई ड्यूटी पुलिस प्रशासन का करेंगे सहयोग

Lock down limit

महासमुंद -जिले में क़ोरोना वायरस संक्रमण के बचाव एवं रोकथाम हेतु संपूर्ण महासमुंद ज़िला क्षेत्र को 23 से 30 सितम्बर तक द.प्र.स.धारा 144 लागू की गई है एवं जिले को कंटेनमेंट जोन घोषित किया किया गया गया है।उपरोक्त दर्शित अवधि में महासमुंद जिले की सभी सीमाएं पूर्णतः सील है।

कुछ लोग ऐसे हैं जिनका जीवन और कर्म हमारा उत्साह बढ़ाती है-राष्ट्रपति कोविंद

पड़ोसी राज्य ओड़िशा से लगने वाली जिले की सीमा निरंतर चौकसी एवं अनाधिकृत प्रवेश को रोकने हेतु प्रवेश स्थलों (एंट्री पोईंट) में लगे पुलिस विभाग के अधिकारी/ कर्मचारियों के साथ सहयोग के लिए ज़िला प्रशासन ने विभिन्न विभागों के 30 ज़िला स्तरीय अधिकारी/कर्मचारियों की पालियों में ड्यूटी लगायी गई है।

भारत में लगातार six day’s नए मामलों की तुलना में अधिक kovid रोगी हुए स्वस्थ

अंतर्राज्यीय राज्य सीमा से बागबाहरा तहसील से लगे ग्राम नर्रा,खट्टी,टेमरी,और रेवाघाट है। पिथोरा के लालीपुर, ढोढरकसा,नदीचरौदा,और लिलेसर है। इसी प्रकार बसना से दो गाँव परसापाली और सल्हेझरिया है । सरायपाली से पाँच गाँव जंगलबेड़ा,राजाडीह,पझरापाली,रेहटीखोल और सिरपुर है, जहाँ प्रवेश स्थलों (एंट्री पोईंट) पर अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गई है।

फेम योजना के तहत 670 नई इलेक्ट्रिक बस और 241 चार्जिंग स्टेशन स्वीकृत

हमसे जुड़े ;-