महासमुंद:- बकमा के पालिहाउस से निकली रंग बिरंगी गुलाब की कलिया राजधानी के साथ अन्य महानगरों मे भी फैला रही है अपनी खुशबू, इस कार्य को अंजाम दे रहा है एक नौजवान कृषक दुष्यन्त चंद्राकर जो करीब पाँच एकड़ खेत मे हाइटेक खेती कर रहा है । जिला फूलों की खेती में अपना परचम लहरा रहा है जिले के कई किसान पारम्परिक खेती को छोड़कर हाईटेक किसानी से जुड़कर आर्थिक उपार्जन कर रहे है इसके साथ कई परिवार को रोजगार भी उपलब्ध करा रहे है।
विकासखंड के ग्राम बकमा निवासी दुष्यंत चंद्राकर हाईटेक खेती विगत पांच वर्षो से कर रहे हैं। उन्होंने पांच एकड़ से अधिक कृषि भूमि में गुलाब फूलों की खेती कर आर्थिक उपाजर्न के साथ ही कई परिवार को रोजगार भी उपलब्ध करा रहे है । इसके अलावा अपने अन्य कृषि भूमि में धान का उत्पादन करते हैं। गुलाब फूलों कि खेती से वह सालभर मे पांच लाख रुपए से अधिक की आय अर्जित कर रहे हैं। उनकी सफलता से प्रेरित होकर, क्षेत्र के अन्य किसान भी फूलों की खेती की ओर आकर्षित हो रहे है ।
दुष्यंत गुलाब फूलों की खेती से कर रहे है आर्थिक उपार्जन
इस मामले में कृषक दुष्यंत चंद्राकर का कहना है कि उनकी इस खेती से लगभग 40 से 50 लोगों को रोजगार उपलब्ध हो रहा है । बीएससी की पढ़ाई करने के बाद उसके मन मे यह ख्याल आया कि दूसरों की नौकरी करने के बदले खुद का व्यवसाय करने की सोची इसी दरमियान अपने पिता की विरासत जो पारंपरिक खेती करते थे को जमाने के साथ खुद को बदलते हुए हाइटेक खेती करने का विचार करते हुए अपना कदम आगे बढ़ाया । हाईटेक खेती करने का जवाबदारी स्वय लिया है। हाईटेक खेती को अच्छा रिस्पान्स मिलता है पर इसके लिए सावधानी की जरूरत ज्यादा होती है समय के अनुकूल सारे कार्य करने होते है।
कृषक दुष्यंत चंद्रकार का कहना है कि छत्तीसगढ़ में फूलों की खेती का विस्तार तेजी से हो रहा है। महासमुन्द जिला के किसान अब फूलों की खेती को एक लाभदायक विकल्प के रूप में अपना रहे हैं। फूलों की मांग नई दिल्ली, मुंबई, नागपुर, अहमदाबाद और जयपुर, उड़ीसा जैसे बड़े शहरों में बढ़ रही है, जिससे किसानों को अच्छे दाम मिल रहे है ।
छत्तीसगढ़ कि सरकार भी फूलों की खेती को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है। ये योजनाएं किसानों को फूलों की खेती में निवेश करने और अपनी आय बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है । कुल मिलाकर, फूलों की खेती एक लाभदायक और तेजी से बढ़ता हुआ क्षेत्र है, जो किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बना रहा है और कृषि क्षेत्र में नए अवसर प्रदान कर रहा है।
हमसे जुड़े :-
watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Facebook https:dailynewsservices/