Home छत्तीसगढ़ दुर्गा वाहिनी द्वारा गायत्री मंदिर में तुलसी पूजन का किया गया आयोजन

दुर्गा वाहिनी द्वारा गायत्री मंदिर में तुलसी पूजन का किया गया आयोजन

तुलसी के औषधि गुण व आध्यात्मिक महत्व को बताया Tulsi's medicinal properties and spiritual importance were told

दुर्गा वाहिनी द्वारा गायत्री मंदिर में तुलसी पूजन का किया गया आयोजन

महासमुंद- 25 दिसंबर शनिवार को तुलसी दिवस के शुभ अवसर पर गायत्री मंदिर में विश्व हिंदू परिषद के मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी द्वारा आज गायत्री मंदिर आध्यात्मिक विकास केंद्र परिसर में तुलसी पूजन का कार्यक्रम रखा गया जिसमें  विधि विधान से तुलसी माता की पूजा अर्चना की गई।

 ऐसे करें तुलसी-शालिग्राम विवाह व् जानिए शालिग्राम की कथा

दुर्गा वाहिनी द्वारा गायत्री मंदिर में तुलसी पूजन का किया गया आयोजन

सहकारिता मंत्री ने धान उपार्जन केन्द्र भगतदेवरी का किया औचक निरीक्षण

जिनसे विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री अखिलेश लूनिया द्वारा तुलसी माता के औषधि गुण व उनके संस्कृति आध्यात्मिक महत्व को बताते हुए सभी वाहिनी व मातृ शक्तियों के बीच बात रखी ।उक्त कार्यक्रम शोभा शर्मा,वंदना सेन, भारती साहू ,दीपाली अग्रवाल, पूर्णिमा यादव, अंजलि कन्नौजे, बोधिता निषाद, गीतिका चंद्राकर, भगवती देवांगन इत्यादि दुर्गा वाहिनी के कार्यकर्ता मातृशक्ति एवं आनंद साहू नरेश नायक सुमन शेंद्रे मोनू राजपूत उपस्थित रहे।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द