मुरैना, मध्य प्रदेश- दुर्ग-उधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस के वातानुकूलित ए1 और ए2 डिब्बा में हेतमपुर रेलवे स्टेशन से निकलने के बाद राजस्थान सीमा के पहले अज्ञात कारणों से आग लग गई । आग लगने की जानकारी होने पर रेल प्रशासन व् जिला प्रशासन के अधिकारी घटना स्थल पर पहुचे ट्रेन में लगी आग को बुझाने के लिए दमकल की वाहन घटना स्थल पर पहुचकर आग बुझाने में लगी है जानकारी के मुताबिक़ इस घटना में कोई यात्री हताहत नही हुआ है सबको सुरक्षित बचा लिया गया है ।
88 वर्ष पूर्व 26 नवंबर 1933 को स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान बापू पहुँचे थे बलौदाबाजार
अंतर्राज्यीय गिरोह के डेढ़ साल से फरार आरोपी को किया गया गिरफ्तार
सीपीआरओ/एनसीआर डॉ शिवम शर्मा के अनुसार दुर्ग-उधमपुर-दुर्ग ट्रेन में आग लगने की सूचना मिली है इस घटना में कोई भी यात्री हताहत नही हुआ है है सभी सकुशल है । जिन बोगियों में आग लगी है उन बोगियों के आगे-पीछे के हिस्से को अलग कर दिया गया है ,इस बोगियों को रोक दिया गया है और अन्य सभी ट्रेनें अपने सही समय पर हैं ।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/