महासमुंद:- दो अलग मामले मे भारी मात्रा में सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए गए है। पहले मामले मे 03 संदेहियों के पास से कुल 912 ग्राम सोना एवं 11.149 कि.ग्रा. चांदी के आभूषण जिसका मूल्य 40,00,000 रूपयें व दूसरे मामले मे 02 संदेहियों के पास से कुल 37.600 किलो ग्राम चांदी के आभूषण जिसका मूल्य 23,00,000 रूपयें है को महासमुंद पुलिस के द्वारा जप्त किया गया है ।
पहला मामला
09 अक्टूबर को कोमाखान थाना क्षेत्र के अंतर्गत अन्तर्राजीय चेक पोस्ट टेमरीनाका के पास खरियार रोड,ओडिसा की तरफ से एक सफेद रंग की फारचुनर कार क्रमांक OD 0 E 9090 तेज रफ्तार से छत्तीसगढ़ की ओर आ रही थी। पुलिस पार्टी के द्वारा उक्त वाहन को चेक पोस्ट मे रोका गया कार में 03 व्यक्ति बैठे मिले।
पुलिस टीम द्वारा चेक करने पर कार की डिक्की में सफेद रंग की झोला एवं सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में भारी मात्रा में सोना व चादी के टूटा फूटा आभूषण एवं नगदी रकम 100000 रूपये मिला। प्लास्टिक बोरी में कुल 912 ग्राम सोना का जेवरात पुरानी टूट-फुट एवं कुल 11.149 कि.ग्रा. चांदी जिसकी किमत 4000000 रूपये का पाया गया।
इस मामले मे (01) शंषुराम पटेल पिता माधव पटेल (40) अमठा, थाना केलामुण्डा जिला कलाहांडी (02) ब्रजमोहन पिता देवराज मेहर (48) राजाखरियार, थाना राजा खरियार (03) मलय कुमार पिता नलीनी रंजन पण्डा (51) चार बहाल, थाना जुनागढ़ जिला कालाहंडी, उड़ीसा के द्वारा जेवर के संबंध में कोई कागजात पेश नहीं कर पाए।
उनके द्वारा बताया गया कि ओडिशा से खरीदी एवं बिक्री कर रायपुर जाना बताया। संदिग्ध व्यक्तियों का आचरण भी संदिग्ध था। सोने/चांदी की टूटे भूटे एवं पुरानी इस्तमाली आभूषण के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं होने से 912 ग्राम सोना का जेवरात पुरानी टूट-फुट एवं कुल 11.149 कि.ग्रा. चांदी कुल कीमत 40,00,000 रूपये जप्त कर थाना कोमाखान में अपराध/धारा 102 जा.फौ. के तहत् कार्यवाही किया गया।
दूसरा मामला
इसी तरह दूसरे मामले मे खरियार रोड,ओडिसा की तरफ से एक वेन डिलवरी वाहन क्रमांक RJ 14 GL 4332 तेज रफ्तार से छत्तीसगढ़ की ओर आ रही थी। उक्त वाहन को चेक पोस्ट टेमरीनाका के पास रोका गया। कार में 02 व्यक्ति (01) मोहम्मत इस्लाम पिता मोहम्मत रोषन (34) निवासी संतोषी नगर गौसिया मंदिर के पीछे टिकरापारा,(02) देवेन्द्र कुमार झारखरिया पिता विजय कुमार झारखरिया(32) सत्यम विहार कालोनी खल्लारी मंदिर के पास रायपुरा बैठे मिले
वाहन की तलाशी ली गई तो कार की डिक्की में एक काला रंग का बैंग मिला जिसे खोल कर चेक करने पर भारी मात्रा में चांदी की आभूषण मिला। बैग में कुल 37.600 कि.ग्रा. चांदी के ज्वेलर्स बैग सहित होना बताया गया, जिसमें से कुल चांदी का ज्वेलर्स 23 कि.ग्रा. का बिल में होना लेख है, जिसकी कुल अनुमानित किमती 23,00000 रूपये का लिखा होना पाया गया।
दो अलग मामले मे भारी मात्रा में सोने-चांदी के आभूषण किए गए जप्त
टीम के द्वारा दोनो व्यक्तियों को पुछताछ हेतु थाना लाया गया, देवेन्द्र कुमार झारखरिया को चांदी के जेवर के वैध कागजात के संबंध में नोटिस दिया गया जो नोटिस के संबंध में बिल के कम्प्यूटर के द्वारा निकाला गया प्रति, तथा बिलटी की एक छायाप्रति दिया गया, परन्तु चांदी के दस्तावेज जिसमें कहां से खरीदा है, इस संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं दिया।
उक्त चांदी के आभूषण के संबंध में पूछताछ करने पर ओडिशा से खरीदी एवं बिक्री कर रायपुर जाना बताया। चांदी की आभूषण के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं होने से थाना कोमाखान में अपराध/धारा 102 जा.फौ. के तहत् कार्यवाही किया गया।
उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन मे अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) बागबाहरा अजय शंकर त्रिपाठी के निर्देशन में थाना कोमाखान प्रभारी निरीक्षक रावअवतार पटेल, साइबर सेल प्रभारी नसीम उद्दीन खान, कार्तिक रात्रे आर. देव कोसरिया, निदेश साहू, डेविड चन्द्राकर, विकास साहू, अश्वनी चर्तुेदी, शिव प्रसाद,विरेन्द्र नेताम, युवराज ठाकुर, जुनैद खान, जमना भास्कर के द्वारा की गई।
हमसे जुड़े :-
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/