Home छत्तीसगढ़  डीएमएफ मद से राशि स्वीकृत करने कलेक्टर को लिखा पत्र संसदीय सचिव...

 डीएमएफ मद से राशि स्वीकृत करने कलेक्टर को लिखा पत्र संसदीय सचिव ने

करोड़ों रूपए की लागत से क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए बनाया प्रस्ताव

ड्रीम इंडिया स्कूल के बच्चों को मिलेगी राहत संसदीय ने की पहल

महासमुंद। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए करोड़ों रूपए की लागत से प्रस्ताव बनाया है। डीएमएफ मद से उक्त कार्यों के लिए राशि स्वीकृत करने कलेक्टर को पत्र लिखा है।
जिसके तहत मुक्तिधाम निर्माण के लिए एक करोड़ 19 लाख रूपए की राशि स्वीकृत करने की मांग की गई है।

जिसमें पांच लाख 98 हजार की लागत से धनसुली, खरोरा, मरौद, बरबसपुर, परसदा ब, मुनगासेर, बनपचरी, पीढ़ी, अचानकपुर, डूमरपाली, सरेकेल, छिंदौली, अछोली, बेलटुकरी, कुकराडीह, बकमा, परसदा ख तथा खट्टा में मुक्तिधाम निर्माण की मांग शामिल है।

कांग्रेस सरकार बनने के बाद से DMF फंड का हो रहा है सदुपयोग-संसदीय सचिव विनोद

इसी तरह डीएमएफ मद से विभिन्न ग्रामों में स्थित गौठान व चारागाह में बोर खनन व फेसिंग कार्य के लिए दो करोड़ 46 लाख रूपए का प्रस्ताव बनाकर जिला प्रशासन को भेजा गया है। जिसमें जोबाकला व लोहारडीह, पटेवा व कौंवाझर, जोगीडीपा व तुरेंगा, पटेवा व पथर्री, जलकी व शेर, घोड़ारी व रूमेकेल, लाफिनकला व मुढ़ेना, बड़गांव व अछोली, बावनकेरा व कांपा, ढांक व झारा, कोसरंगी व भटगांव, परसदा ख व छिंदौली, कनेकेरा व लाफिनकला, बंदोरा व अछरीडीह, पीढ़ी व मानपुर, अमलोर व पचरी, मोरधा व लाफिनखुर्द, बोरियाझर व चिंगरौद, सिनोधा तथा साराडीह व बोरियाझर में क्रमशः गौठान व चारागाह में 1 लाख 70 हजार की लागत से बोर खनन का प्रस्ताव है ।

रन फॉर सीजी प्राइड को लेकर लोगों में दिखाई दिया अभूतपूर्व उत्साह

इसी तरह से ग्राम पथर्री, बरेकेलकला, चिरको, सरेकेल, कौंवाझर, जोबाकला, तुरेंगा, मुढ़ेना, गोपालपुर, अछोली, बरोंडाबाजार, पटेवा, पथर्री, जोगीडीपा, शेर, बोडरा, रूमेकेल, झारा, सोरम, चौकबेड़ा, साराडीह, भटगांव, छिंदौली, जलकी, अछरीडीह, कोसरंगी, लखनपुर, अमलोर, मानपुर, परसदा ब, खरोरा व खट्टी में एक करोड़ 78 हजार पचास हजार रूपए की लागत से फेसिंग कार्य शामिल हैं।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/