Home छत्तीसगढ़ जिला लघु वनोपज सहकारी यूनियन ने विधायक,राज्यपाल व् CM के नाम सौपा...

जिला लघु वनोपज सहकारी यूनियन ने विधायक,राज्यपाल व् CM के नाम सौपा ज्ञापन

मांग पूर्ण नही होने की स्तिथि में जिला के सभी विधायको को सौपे जाएगे ज्ञापन In case the demand is not fulfilled, the memorandum will be handed over to all the MLAs of the district.

जिला लघु वनोपज सहकारी यूनियन ने विधायक,राज्यपाल व् CM के नाम सौपा ज्ञापन

महासमुंद- जिला लघु वनोपज सहकारी यूनियन महासमुंद प्रबंधक संघ के तत्वावधान में अपनी मांगों को लेकर संरक्षक प्रभा देवी सिंह ठाकुर एवं जिलाध्यक्ष प्रबंधक संघ के यशवंत चंद्राकर के नेतृत्व में रैली निकालकर कलेक्टर के साथ  राज्यपाल,मुख्यमंत्री,वन मंत्री , वन विभाग के प्रमुख सचिव , मुख्य सचिव एवं प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ के नाम ज्ञापन सौंपा है।

ज्ञात हो कि जिला के समस्त 75 प्रबंधक जो विगत 11 अप्रैल 2022 से शासन की जन घोषणा पत्र में प्रबंधकों के नियमितीकरण का मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर बैठे हैं । प्रबंधकों के अनिश्चितकालीन धरना में चले जाने से शासन के ज़न कल्याणकारी योजनाएं वन धन का संग्रह जिसे प्रमुख रूप से चिरौंजी,गुठली, महुआ फूल एवं इमली का संग्रहण पूर्णता प्रभावित हो चुका है।

मितानिन संघ के सदस्यों ने की संसदीय सचिव से मुलाकात,CM के नाम सौंपा ज्ञापन

जिला लघु वनोपज सहकारी यूनियन ने विधायक,राज्यपाल व् CM के नाम सौपा ज्ञापन

जिला हॉस्पिटल बलौदाबाजार में जल्द ही मिलेंगी डायलिसिस की सुविधा

ग्रामीण समर्थन मूल्य के अभाव में किसी भी व्यापारी के पास आने पौने दामों में बेचने के लिए मजबूर है साथ ही संग्राहक डाटाबेस सॉफ्टवेयर में तैयार करने का कार्य पूर्णतः प्रभावित हो चुका है,फिर भी शासन प्रबंधकों के नियमितीकरण की ओर ध्यान नहीं दे रहा है। आज संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया इस पर उन्होंने आश्वासन दिया कि मेरी मुख्यमंत्री से बात हुई है,अति शीघ्र ही आप लोगों के मांग पर मुहर लगाया जाएगा।

जिला लघु वनोपज सहकारी संघ के जिलाध्यक्ष यशवंत चंद्राकर ने बताया कि उनकी मांगो पर शासन से कोई विचार नही होने की स्तिथि में आगामी दिवस में जिला के सभी विधायकों को मुख्यमंत्री के नाम प्रबंधकों के नियमितीकरण का ज्ञापन सौंपा जाएगा। आज के धरना प्रदर्शन में विशेष रुप से सावित्री साहू प्रीति दीवान वेदनाथ मेहरा देवचंद नारंग बाबूलाल साहू केशव साहू सुरेश नायक राधेश्याम साहू राधेश्याम निषाद एवं जिले के समस्त पदाधिकारी उपस्थित थे । 

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द