Home छत्तीसगढ़ शनिवार को जिले में कोरोना पाॅजिटीव के 130 प्रकरण की पुष्टि डिस्चार्ज...

शनिवार को जिले में कोरोना पाॅजिटीव के 130 प्रकरण की पुष्टि डिस्चार्ज 55 हुए

महासमुंद-स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, जिला महासमुन्द (छ0ग0) जिला सर्विलेंस ईकाई द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन दिनाॅकः- 19 सितम्बर 2020 रात्रि. 08 बजे तक के अनुसार कोरोना पाॅजिटीव प्रकरण की स्तिथि इस प्रकार है आज जिले में कोरोना पाॅजिटीव की संख्या 130  है आज तक कुल कोरोना पाॅजिटीव की संख्या 1939 स्वस्थ होकर आज के डिस्चार्ज की संख्या 55 स्वस्थ होकर आज तक कुल डिस्चार्ज की संख्या 972 आज हुये मृत्यू की संख्या 00 अब तक कुल मृत्यू की संख्या  27 है

आज के कोरोना पाॅजिटीव की संख्या विकासखण्डवार का योग इस तरह से है महासमुन्द 69 बागबाहरा 15 पिथौरा 07 बसना 11 सरायपाली 28 है इस तरह से आज जिले कुल 130 कोरोना पाजेटिव प्रकरण की पुष्टि हुई है.

कोविड-19 विवरण टेस्ट का प्रकार इस तरह से है – आरटीपीसीआर 20  ट्रू-नाॅट रैपिड एंटीजेन 251 कुल टेस्ट  हुए जिसमे पाजेटिव प्रकरण की संख्या 130 रही.

स्वास्थ संस्था का (कोविड केयर ) की जानकारी इस तरह से है .शासकीय जीएनएम प्रशिक्षण केन्द्र महासमुन्द कोविड केयर सेंटर में आज भर्ती हुये मरीजों की संख्या 07 कुल भर्ती मरीजों की संख्या 217 रिक्त बेड की संख्या 23 है

जय हिन्द काॅलेज महासमुन्द कोविड केयर सेंटर में आज भर्ती हुये मरीजों की संख्या 00 कुल भर्ती मरीजों की संख्या 20 रिक्त बेड की संख्या 186 है

इसी तरह जिला चिकित्सालय महासमुन्द कोविड अस्पताल में आज भर्ती हुये मरीजों की संख्या 03 है कुल भर्ती मरीजों की संख्या 24 है रिक्त बेड की संख्या 04 है.

महासमुंद शहर में मिले 69 कोरोना मरीज जिला पंचायत वार्ड,क्लब पारा कोडार कालोनी, इमली भाठा, एकता चौक ,अयोध्या नगर, नयापारा संजय नगर, महावीर पार्क, शंकर नगर वार्ड,त्रिमूर्ति कालोनी,कुर्मीपारा,गुरुनानक चौक से है

जुड़िये हमसे :-***
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU