महासमुंद। जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता डिंडीगल तमिलनाडु से बेस्ट अप कमिंग अवार्ड लेकर पहुंचे जिला बॉल बैडमिंटन के खिलाड़ी को बधाई नपाध्यक्ष ने दी है । यह खिताब उम्दा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को दिया जाता है ।
जिला बॉल बैडमिंटन संघ के 4 खिलाड़ियों का चयन जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता जो 24 से 28 फरवरी तक डिंडीगल तमिलनाडु में हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में भारत के विभिन्न प्रदेशों से आई टीम में से 5 उम्दा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को यह पुरस्कार दिया जाता है उसमे से एक पुरस्कार छत्तीसगढ़ टीम से महासमुंद निवासी मुरली सिंह राजपुरोहित को दिया गया है।
भारतीय पुलिस सेवा पर चयन होने पर आकाश को SP विवेक शुक्ला ने दी बधाई
देश विकास में करदाताओं के योगदान पर किया गया सेमिनार का आयोजन
इसके पूर्व 25-26 दिसंबर को आयोजित राज्य स्तरीय जूनियर बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर इनका चयन तमिलनाडु के लिए किया गया था। चयनित खिलाड़ी मुरली सिंह राजपुरोहित, पंकज चंद्राकर, लक्ष्मी चंद्राकर, दीप शिखा साहू, बालिका कोच के रूप में कनिष्का चंद्राकर व दल प्रबंधक के रूप में नरेश चंद्राकर का चयन किया गया था।
बंगाल की खाड़ी में नौसैनिक अभ्यास की हुई शुरुवात 1 मार्च से
प्रतियोगिता से लौटे खिलाड़ियों को नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर, पार्षद प्रीति बादल मक्कड़, महेंद्र जैन, मुन्ना देवार, जिला खेल अधिकारी मनोज घृत लहरे, कपिल साहू, तारिणी चंद्राकर, राकेश थवाईत, मोबिन कुरैशी, रत्नेश सोनी, राजेश शर्मा, अजय राजा, सुधीर चंद्राकर, अंकित लूनिया सचिव जिला बॉल बैडमिंटन संघ, सेवन दास मानिकपुरी, हिरेंद्र साहू, मुकेश पेंदरिया, लोकेश साहू, प्रभात सेठ, गजेंद्र यादव, भूषण साहू, नीलेश पांडे, काजल सिंह, कंचन सिंह, राजेश दीवान, दुलामणी, दुर्गेश, अभिषेक अंबिलकर, शुभम, कुंदन व जिला बॉल बैडमिंटन संघ के पद्दाधिकारी व सीनियर एवं जूनियर खिलाड़ियों ने हर्ष व्यक्त की है।
हमसे जुड़े :
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/