Home छत्तीसगढ़ डायल 112 सड़क हादसे में घायल लोगों के लिए बन रहा है...

डायल 112 सड़क हादसे में घायल लोगों के लिए बन रहा है संकटमोचन

घायलों को अस्पताल में पहुचा कर बचा रही है बहुमूल्य जिन्दगी को Saving the precious life by taking the injured to the hospital

डायल 112 सड़क हादसे में घायल लोगों के लिए बन रहा है संकटमोचन

महासमुंद- सड़क हादसे में घायल लोगों के लिए डायल 112 संकटमोचन का काम रहा है सही समय में सुचना पाकर घटना स्थल में पहुचकर हादसे में घायल लोगों को उपचार के लिए नजदीक के अस्पताल में पहुचा कर लोगों की बहुमूल्य जिन्दगी को बचा रही है ।

मनपसंद उचित मूल्य की दुकान से ले सकते है अब राशन -संसदीय सचिव चंद्राकर

शनिवार 26 फरवरी की रात करीब 8 बजे के आसपास अखिलेश साहू (50) पिता केजु राम साहू ग्राम चुरकी थाना खल्लारी निवासी अपनी बाइक से घर की ओर जा रहा था कि गाँव जाने वाले मोड़ पर सड़क के एक किनारे में दो बैल आपस में लड़ रहे थे इसी दरमियान एक बैल सहसा तेज रफ्तार से दौड़ते हुए अखिलेश साहू के बाइक से टकरा गया जिसके कारण वह बाइक सहित गिर जिसके कारण उसके शरीर में चोट आई व् छाती में अधिक चोट आने की वजह से गंभीर रूप से घायल हो गया।

मछली मारने के लिए गए दो ग्रामीणो की हुई मौत करेंट के लगने से

डायल 112 सड़क हादसे में घायल लोगों के लिए बन रहा है संकटमोचन

डायल 112 के मृत वाहन चालक के परिजनों को 10 लाख रूपये का चेक दिया गया

इस घटना की जानकारी वंहा से गुजर रहे छबीराम साहू को होने पर उसके द्वारा डायल 112 को कॉल किया । डायल 112 वाहन  के आरक्षक क्रमांक 490 मोहन परमार एवं चालक हेमेश साहू 4 मिनट के अंदर घटनास्थल में पहुचकर घायल अखिलेश साहू को उचित उपचार के लिए जिला अस्पताल महासमुंद में भर्ती कराया।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द