Home छत्तीसगढ़ धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर को शहर के मध्य खोलने की मांग की...

धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर को शहर के मध्य खोलने की मांग की “आप ” ने

धनवंतरी दवा दुकान शहर वासियों के लिए औचित्यहीन - आप जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र Dhanwantri medicine shop is justified for the residents of the city - you district president Bhupendra

धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर को शहर के मध्य खोलने की मांग की

महासमुंद-जिला अस्पताल में शासन द्वारा खोले गयें धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर Dhanwantri Generic Medical Store को शहर के मध्य खोलने की मांग को लेकर की आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र चन्द्राकर एवं व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक जैन, विधानसभा प्रभारी संजय यादव,खल्लारी विधानसभा अध्यक्ष शकील खांन ने आज कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर Nilesh Kshirsagar को ज्ञापन सौंपा है ।

30 छात्र छत्तीसगढ़ के जो यूक्रेन में फंसे थे वे गुरुवार को नई दिल्ली लौटे

सौपे गए ज्ञापन में लेख है कि जिला अस्पताल में पूर्व मे ही रेडकॉस द्वारा संचालित औषाधालय एवं प्रधानमंत्री जन औषधालय खोला जा चुका है,जिसका लाभ अस्पताल के मरीज ले रहे है,उसके बाद भी धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स Dhanwantri Generic Medical Store जो कि शहर के मध्य में नगर पालिका परिसर में खोला जाना था,उसे राजनीति के चलते उसे भी जिला अस्पताल में खोल दिया गया है।

प्रदेश में श्री धन्वंतरी मेडिकल स्टोर योजना का शुभारंभ किया गया CM बघेल ने

धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर को शहर के मध्य खोलने की मांग की "आप " ने

डिंडीगल तमिलनाडु में बेस्ट अप कमिंग अवार्ड से नवाजे खिलाड़ी को प्रकाश ने दी बधाई

शहरी-ग्रामीण नागरिक जो कि कम कीमत पर जेनेरिक दवाई generic medicine लेना चाह रहे है,वह शहर से 3 कि.मी दुर होने कि वजह से महरूम है,गरीब वर्ग के लोगो को दवाई लेने के लिए अधिक वित्तीय भार का सामना करना पड रहा है। शहर से दुर जिला अस्पताल में तीन-तीन दवाई की दुकान खोला जाना समझ से परे है। आज आम आदमी पार्टी ने इस बात का संज्ञान कलेक्टर को दिलाया,जिस पर उन्होने आम आदमी पार्टी के मांग को जायज ठहराते हुए इस पर तत्काल कार्यवाही का आश्वासन दिया।

आज ज्ञापन सौपने के लिए प्रमुख रूप से सोमनाथ पटेल,ललित साहू,भीखम साहू,हेमलाल साहू,शशी गिरी गोस्वामी,पुनाराम निषाद,मधु यादव,खेलावन साहू,अगेश्वर यादव,गोपाल दास वैष्णव,जय प्रकाश मिरी,गौतम नेताम,भूषण सिन्हा आदि कार्यकर्ता शामिल थे।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द