Home खास खबर धान खरीदी में अनियमितता हटाए गए 3 उपार्जन केंद्र प्रभारी

धान खरीदी में अनियमितता हटाए गए 3 उपार्जन केंद्र प्रभारी

धान खरीदी में अनियमितता हटाए गए 3 उपार्जन केंद्र प्रभारी

बलौदाबाजार:- धान खरीदी कार्य में अनियमितता बरतने के कारण कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर जिला पंजीयक द्वारा 3 उपार्जन केंद्र प्रभारियों को हटाने क़ी कार्यवाही क़ी गई है। इसके साथ ही एक प्राथमिक क़ृषि शाख सहकारी समिति के शाखा प्रबंधक को भी हटाया गया है।

समर्थन मूल्य में धान खरीदी कार्य में लापरवाही बरतने के कारण धान उपार्जन केंद्र दतान (प )के केंद्र प्रभारी घनश्याम वर्मा, उपार्जन केंद्र सैहा के केंद्र प्रभारी जगदीश प्रसाद लहरी, उपार्जन केंद्र बलौदाबाजार के केंद्र प्रभारी रोहित यादव को हटाया गया है तथा विकासखंड कसडोल अंतर्गत प्राथमिक क़ृषि साख सहकारी मर्यादित रिकोला का प्रभार शाखा प्रबंधक बया माधव लाल नायक को देने हेतु अधिकृत किया गया है।

इसके साथ ही उपार्जन केंद्र बिटकुली के फड प्रभारी मनोज श्रीवास्तव एवं उपार्जन केंद्र डमरू के फड प्रभारी तिलक राम देवदास द्वारा समर्थन मूल्य योजनान्तार्गत धान खरीदी कार्य हेतु जारी निर्देशों का उल्लंघन करने पर उनके विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं को दिए गए हैं।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़