महासमुंद:-धान खरीदी सीजन शुरू होने से पूर्व जिला प्रशासन ने अवैध धान परिवहन, भंडारण और विक्रय पर सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। कलेक्टर विनय लंगेह के निर्देश पर राजस्व, खाद्य और मंडी विभाग की संयुक्त टीमों ने देर रात कई स्थानों पर छापामार कार्रवाई कर बड़ी मात्रा में अवैध धान जब्त किया।
तहसील सराईपाली के ग्राम बालसी में अनिल ट्रेडर्स के गोदाम से 375 कट्टा और रोशन ट्रेडर्स के गोदाम से 50 कट्टा अवैध धान बरामद किया गया। यह कार्रवाई राजस्व विभाग, खाद्य निरीक्षक और मंडी सचिव की टीम द्वारा मंडी अधिनियम के तहत की गई। वहीं ओडिशा सीमा से अवैध रूप से लाए जा रहे 80 कट्टा धान को नायब तहसीलदार प्रकृति और मंडी दल ने जब्त किया।
धान खरीदी के पूर्व जिला प्रशासन हुआ सख्त, हजारों कट्टा धान जप्त
इसी तरह तहसील पिथौरा क्षेत्र के ग्राम छोटे लोरम में साहेब लाल पटेल के गोदाम से 600 बोरी, ग्राम लालमाटी में बीसीकेशन पिता रूपसाय के घर से 200 बोरी तथा गोमती पति गंगाराम के घर से 100 बोरी धान जब्त किया गया। यह कार्रवाई एसडीएम पिथौरा बजरंग वर्मा के निर्देशन में की गई, और मंडी सचिव को आगे की कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
कलेक्टर विनय लंगेह ने कहा कि धान खरीदी प्रारंभ होने से पहले किसी भी व्यक्ति या व्यापारी द्वारा अवैध भंडारण या परिवहन किया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले की सीमाओं पर निगरानी और जांच अभियान आगामी दिनों में और भी कड़ा किया जाएगा ताकि समर्थन मूल्य पर खरीदी में किसी भी तरह की गड़बड़ी या अवैध कारोबार न हो सके।

दो प्रतिष्ठानों से कुल 152 कट्टा धान जप्त
महासमुंद :- धान खरीदी के पूर्व जिला प्रशासन अवैध धान परिवहन, भंडारण एवं विक्रय पर सख्त रुख अपनाते हुए लगातार कार्रवाई कर रहा है। जिसके तहत आज मंडी सचिव महासमुंद के नेतृत्व में निरीक्षण दल उपनिरीक्षक श्री कमल नारायण साहू एवं श्री अखिलेश राठिया द्वारा दो प्रतिष्ठानों से 152 कट्टा धान जप्त किया गया।
निरीक्षण के दौरान लाफिंग खुर्द स्थित भारत भूषण साहू के प्रतिष्ठान में 50 कट्टा धान अवैध रूप से संग्रहित पाया गया, जिसे मौके पर ही जप्त किया गया। इसी प्रकार ग्राम बम्हनी में खिलावन यादव के प्रतिष्ठान का निरीक्षण किया गया, जहाँ से 102 कट्टा धान जप्त किया गया। दोनों ही मामलों में संबंधित प्रकरण तैयार कर आगे की कार्यवाही हेतु रिपोर्ट संबंधित विभाग को प्रेषित की गई है।
हमसे जुड़े :-
आपके लिए /छत्तीसगढ़
watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659







































