Home छत्तीसगढ़ देर रात हॉस्पिटल पहुंचे कलेक्टर, स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया जायजा

देर रात हॉस्पिटल पहुंचे कलेक्टर, स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया जायजा

देर रात हॉस्पिटल पहुंचे कलेक्टर, स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया जायजा

बलौदाबाजार:-कलेक्टर दीपक सोनी ने स्वास्थ्य सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं का जायजा लेने देर रात लगभग 10 बजे लवन एवं कसडोल नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचे.उन्होंने वहां ओपीडी रजिस्टर,कर्मचारियों की उपस्थिति रजिस्टर,फार्मेसी दवाइयों का स्टॉक रजिस्टर का अवलोकन किया।

उन्होंने भर्ती हुए मरीजों एवं ओपीडी में पहुँचे मरीजों से मुलाकात कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मरीजों ने बताया कि समय पर हमको भोजन की उपलब्ध हो जाती है एवं दवाइयां भी हमे नि:शुल्क मिल रही है। लवन हॉस्पिटल में निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों ने स्टॉफ क्वार्टर एवं हॉस्पिटल में जलभराव संबधित हों रही समस्याओं के बारे में अवगत कराया। जिस पर कलेक्टर ने सीएमओ को नाली निर्माण कर समस्या बिका समाधान करने का निर्देश दिए है।

देर रात हॉस्पिटल पहुंचे कलेक्टर, स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया जायजा

देर रात हॉस्पिटल पहुंचे कलेक्टर, स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया जायजा

इसी तरह कसडोल में भी गार्ड कमी बताई गई जिस बीएमओ एवं एसडीएम को जीवनदीप के माध्यम से गार्ड रखने के निर्देश दिए है साथ ही ड्यूटी में नदारद मिले गार्ड पर कार्रवाई करने कहा गया है। निरीक्षण के दौरान श्री सोनी ने साफ सफाई पर और अधिक जोर देने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए है। इसके साथ ही उन्होंने कसडोल में संचालित एनआरसी सेंटर पहुँचकर वहां एडीमेट हुए बच्चों के माताओं से मुलाकत कर जायजा लिया।

कानून व्यवस्था को देखते हुए कलेक्टर ने अपराधी को किया जिला बदर

इस दौरान उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को कुपोषित बच्चों का चिन्हाकन कर और अधिक बच्चों को भर्ती करने का निर्देश दिया है। जिनसे बच्चों को कुपोषण के प्रभाव से बचाया जा सकें। निरीक्षण के दौरान एसडीएम भूपेंद्र अग्रवाल,अंशुल वर्मा, बीएमओ सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़