Home छत्तीसगढ़ विधिक मापविज्ञान विभाग का शहर के मिठाई दुकानों में छापा

विधिक मापविज्ञान विभाग का शहर के मिठाई दुकानों में छापा

कम तौल और अवैध पैकेजों के अलावा बिना सत्यापन वाले तराजू बाट इलेक्ट्रॉनिक मशीनों पर भी जप्ती की कार्रवाई

विधिक मापविज्ञान विभाग का शहर के मिठाई दुकानों में छापा

Mahasamund – सोमवार को शहर की मिठाई दुकानों में विधिक मापविज्ञान नापतौल विभाग की टीम ने दबिश दी। उक्त कार्यवाही कलेक्टरके निर्देश पर विधिक मापविज्ञान विभाग के द्वारा की गई ।

नगर सरकार तुहंर द्वार यात्रा में संसदीय सचिव व नपाध्यक्ष ने नागरिकों की सुनी समस्याएं

विधिक मापविज्ञान विभाग के निरीक्षक सिद्धार्थ दुबे ने बताया कि उपभोक्ताओं की लगातार मिलती शिकायतों के चलते सोमवार को विभागीय टीम द्वारा शहर के विभिन्न मिठाई दूकानों में औचक निरीक्षण किया गया।इस दौरान मिक्चर नमकीन के अमानक पैकेजों जिन पर निर्माता का नाम ,पता,कस्टमर केयर नम्बर,एमआरपी,नेट मात्रा आदि अंकित नही पाई गई उन पर विभाग द्वारा जप्ती कर कार्यवाही की गई।

मानसी भट्ट ने बॉलीवुड सिनेमा जगत में बतौर निर्देशिका किया पर्दापण

इसके अलावा मिठाई को डब्बे सहित तौल कर देने वाले दुकानदारों पर प्रकरण दर्ज किया गया।ज्ञात हो कि अक्सर दुकानदार ग्राहकों को मिठाई बेचते समय डब्बे का भी वजन शामिल कर लेते हैं जिससे ग्राहकों की जेब पर चपत लगती है। इसके साथ ही विभाग के द्वारा बिना सत्यापन वाले तराजू बाट इलेक्ट्रॉनिक मशीनों पर भी जप्ती कार्रवाई की गई। निरीक्षक सिद्धार्थ दुबे ने बताया कि आगे भी उक्त कार्यवाही जारी रहेगी।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द