बलौदाबाजार- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चांदन विकासखंड कसडोल के सहायक ग्रेड 3 हरीश कुमार पारेश्वर के द्वारा व्याख्याता एलबी का विगत 08 माह से लम्बित वेतन आहरण किए जाने पर, पार्टी के लिए राशि मांगे जाने पर,इसका वीडियो वायरल होने पर जिला शिक्षा अधिकारी बलौदा बाजार भाटापारा द्वारा आज 6 जुलाई मंगलवार को आदेश जारी कर निलंबित किया है ।
ऋण पुस्तिका बनाने के लिए राशि मांगने की शिकायत पर रांका का पटवारी निलंबित
MP के इन शहरों में है मिल रही है बिजली 1 रूपये प्रति यूनिट में जानिए कैसे
जानकारी के मुताबिक़ कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बलौदा बाजार भाटापारा द्वारा जारी आदेश में लिखा है कि हरीश कुमार पारेश्वर सहायक ग्रेड 3 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चांदन विकासखंड कसडोल के विरुद्ध उनके आहरण संवितरण के अंतर्गत कार्यरत व्याख्याता एलबी रीना ठाकुर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बयां विकासखंड कसडोल, का वर्ष 2020 से संविलियन पश्चात विगत 8 माह का वेतन नहीं निकालने एवं उसके एवज में पार्टी के लिए राशि मांगे जाने एवं इसका विरोध करने पर, मद्यपान करते हुए संबंधित शिक्षिका से अभद्र व्यवहार किए जाने की प्राप्त शिकायत एवं उक्त शिकायत का व्हाट्सएप में वीडियो वायरल होने के फलस्वरूप हरीश पार स्वर का आचरण सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के विपरीत होने से सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील नियम 166६के नियमों के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है अवधि में संबंधित का मुख्यालय कार्यालय विकास खंड शिक्षा अधिकारी कसडोल होगा तथा नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी ।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/