महासमुंद-फसल बचाने के लिए कोडार बांध से पानी छोड़ने की मांग को लेकर जागेश्वर जुगनू चंद्राकर जिला पंचायत सदस्य ने कलेक्टर एवं कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग महासमुंद को पत्र लिखा है । पत्र में लेख है की लगभग 52 ग्रामों के किसानों को खेत में रोपाई,बियासी, निदाई चलाई का कार्य बाकी है कई जगहों पर रोपा लग गया है लेकिन उन खेतों में बड़ी बड़ी दरार पानी के अभाव में उत्पन्न हो गया है ।
जिसके कारण फसल को काफी नुकसान होने के साथ-साथ कृषिको को काफी आर्थिक नुकसान होने की पूर्ण संभावना है। किसान सोसाइटी बैंकों से कर्ज लेकर कृषि कार्य कर रहा है किंतु उचित समय में पानी उपलब्ध नहीं होने से फसल खराब होने के कारण उसे काफी आर्थिक क्षति होगी इसके साथ ही किसान सोसाइटी बैंक का कर्जदार हो जाएगा।

चूँकि वर्तमान मै जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 का सदस्य हूं मेरे द्वारा अपने क्षेत्र में भ्रमण के दौरान ग्राम घोडारी मुढेना, नांदगांव, बेलसोंडा, साराडीह, खरोरा, मचेवा, बरोंडाबाजार,बम्हनी,चिंगरौद,परसकोल के साथ-साथ अन्य ग्राम बेमचा परसदा लोहारढिःबन सिवनी सोरिद कौंदकेरा, बंजारी, तुमगांव, भोरिंग,जोबा,मालिदिह पिरदा
अमावस,बेलटुकरी गोपालपुर बिरकोनी बरबसपुर बड़गांव आदि ग्रामों की किसानों
के द्वारा मुझे खेतों में सिंचाई कार्य हेतु कोडार बांध से पानी दिलाने हेतु मौखिक
रूप से निवेदन किया गया है ।उपरोक्त तथ्यों को सहानुभूति विचार कर
किसानों मजदूरों के हित में जल्द से जल्द किसानों को सिंचाई कार्य के
लिए कोडार बांध से पानी उपलब्ध कराने का आदेश करने की बात कही गई है।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/