Home देश बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व में मादा बाघ की मृत्यु होने की पुष्टि

बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व में मादा बाघ की मृत्यु होने की पुष्टि

tiger
failfoto

भोपाल-बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व में टेरिटोरियल फाइट में एक मादा बाघ की मृत्यु होने की पुष्टि हुई है। बाँधवगढ़ रिजर्व के धमोखर बफर क्षेत्र में बुधवार की शाम 4.30 बजे धौरखोह बीट के एक नाले में मादा बाघ के मृत होने की सूचना प्राप्त हुई थी। वन अमले द्वारा आसपास के क्षेत्रों की घेराबंदी की गई। इसके उपरांत खोजी कुत्ता दलों से स्थल का निरीक्षण कराया गया। पास में ही एक नर बाघ के पंजों के निशान मिले। प्रथम दृष्ट्या मृत मादा बाघ पर खरोंच और घाव के निशान मिले, जो दूसरे बाघ के साथ हुए संघर्ष को इंगित करते हैं।

लॉकडाउन के पहले दिन बिना मास्क वालों पर हुई चालानी कार्यवाही

वन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार वन अमले द्वारा क्षेत्र में बाघ को खोजने के लिये अभियान चलाया गया, जिसमें कोई संदिग्ध वस्तु या निशान नहीं पाये गये। बाँधवगढ़ के पशु चिकित्सक डॉ. नितिन गुप्ता, डॉ. हिमांशु (डब्ल्यू.सी.टी.) एवं डॉ. अमूल रोकड़े द्वारा 24 सितम्बर को सुबह शव का पोस्टमार्टम किया गया, जिसमें मादा बाघ की टेरिटोरियल फाइट से मृत्यु होने की पुष्टि हुई है।

मानवता और राष्ट्र की सेवा हमारी मूल्य प्रणाली की परंपरा रही है- राष्ट्रपति कोविंद

टाइगर
fail foto

प्रोटोकॉल के अनुसार बाघ के हिस्टोपेथोलॉजिकल और टॉक्सिकोलॉजिकल सेम्पल लिये गये, जिन्हें निर्धारित संस्थानों को निरीक्षण के लिये भेजा जा रहा है। क्षेत्र संचालक विन्सेंट रहीम, उप संचालक सिद्धार्थ गुप्ता और सहायक संचालक आर.एन. चौधरी की मौजूदगी में मादा बाघ का अंतिम संस्कार किया गया।

जिले में लॉक डाउन का असर साफ देखने को मिल रहा है गलियां सुनी,सड़कें वीरान

दुर्गा पूजन के संबंध में जारी विस्तृत दिशा निर्देश,मूर्ति की ऊंचाई-चौड़ाई 6×5 फिट

हमसे जुड़े ;-