महासमुंद :- दो अलग मामले में जिला प्रशासन द्वारा गठित संयुक्त टीम के द्वारा सरायपाली के ग्राम दमोदरहा क्षेत्र में 407-वाहन में रखे धान व बागबाहरा कला में 150 कट्टा धान जप्त किया गया है।
विकासखंड सरायपाली अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अनुपमा आनंद के नेतृत्व में संयुक्त टीम द्वारा प्रभावी कार्रवाई की गई। संयुक्त जांच दल ने ग्राम दमोदरहा क्षेत्र में निगरानी के दौरान एक 407-वाहन को अवैध रूप से धान का परिवहन करते हुए पकड़ा।
दमोदरहा व बागबाहरा कला में संयुक्त टीम ने अवैध धान किया जप्त
वाहन चालक द्वारा धान के परिवहन से संबंधित कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जा सके, जिसके चलते वाहन को मौके पर ही जब्त कर लिया गया। जब्त किए गए 407-वाहन को आगे की कानूनी कार्रवाई हेतु थाना सरायपाली को सुपुर्द किया गया है। इसी तरह बागबाहरा विकासखंड अंतर्गत संयुक्त टीम द्वारा बागबाहरा कला में 150 कट्टा धान जप्त किया गया है।
कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार जिले में अवैध धान परिवहन एवं भंडारण पर रोक लगाने के लिए संयुक्त टीम द्वारा लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। जिले में अवैध धान परिवहन, भंडारण एवं खरीदी के विरुद्ध अभियान आगे भी सतत रूप से जारी रहेगा।
हमसे जुड़े :-
आपके लिए /छत्तीसगढ़
watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/





































