Home खेल दस दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हुआ बोईरगांव में

दस दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हुआ बोईरगांव में

समापन समारोह के आयोजन को अतिथियों ने सम्बोधित किया

दस दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हुआ बोईरगांव में

खल्लारी:- ग्राम बोईरगांव में भीमसेन क्रिकेट क्लब एवं समस्त ग्रामवासीयों के विशेष सहयोग से दस दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन शनिवार 4 फरवरी को हुआ।

इस समापन समारोह के मुख्यअतिथि खल्लारी थाना प्रभारी उमाकांत तिवारी, अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य बसंता ठाकुर, विशिष्ट अतिथि डाॅ किशोर सिन्हा, मनहरण गुप्ता, चन्दुलाल साहू, कामता ठाकुर व विशेष अतिथि थानुराम सिन्हा, तारेश साहू, राहुल कुलदीप, दाऊलाल गिरी, नंदकुमार निषाद, हरकेश ठाकुर, मुकुंद सिन्हा, शांत साहू, यादराम ध्रुव, ढेलुराम चन्द्राकार, मुकेश साहू, रामकिशोर सिन्हा, हरीश साहू, पन्नालाल सिन्हा, विनोद साहू, भुपेंद्र ध्रुव, टिकाराम साहू, विनोद सिन्हा सहित वरिष्ठ नागरिक रहे। समापन समारोह के आयोजन को अतिथियों ने सम्बोधित किया।

इन्हे मिला पुरस्कार 

बोईरगांव में भीमसेन क्रिकेट क्लब के पदाधिकारी शंकर साहू एवं विष्णु सिन्हा ने बताया की क्रिकेट प्रतियोगिता के इस आयोजन में विजेता टीमों के लिए प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार रखा गया था। जिसमें प्रथम पुरस्कार 20,000 रुपये व शील्ड शुभम इलेवन क्रिकेट टीम बोईरगांव, द्वितीय पुरस्कार 10,000 रुपये व शील्ड तोरण इलेवन क्रिकेट टीम महासमुंद, तृतीय पुरस्कार 5000 रुपये व शील्ड भानपुर क्रिकेट टीम बागबाहरा, चतुर्थ पुरस्कार 3000 रुपये व शील्ड पुलिस क्रिकेट टीम महासमुंद को मिला ।

दस दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हुआ बोईरगांव में

मेन आफ द सीरीज संजु कुमार एवं बेस्ट फिल्डर तोरण कुमार को दिया गया। इसके अलावा इस आयोजन के प्रतियोगिता में हैट्रिक विकेट, हैट्रिक चौंका, हैट्रिक छक्का, मेडन ओवर, अर्धशतक, शतक संहित छः बाल में छः छक्के व छः बाल में छः चौंके पर नगद राशि का आकर्षक ईनाम भी दी गई। इसके साथ ही प्रत्येक मैच में मेन आफ द मैच पर भी ईनाम दिया गया।

इनका रहा योगदान

ग्राम बोईरगांव में क्रिकेट प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए भीमसेन क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष विष्णु सिन्हा, उपाध्यक्ष शंकर साहू, सचिव ओमप्रकाश यादव, कप्तान शुभम सिन्हा, उपकप्तान दुर्गेश निषाद, आशीष साहू, खिलाड़ीगणों में उमेश यादव, विष्णु यादव, टोमेश साहू, रूपसिंग निषाद, पालेश्वर साहू, नातिन साहू, अजय निषाद, हेमकुमार सेन, ओम सिन्हा, विनय सिन्हा, वासुदेव सेन, नीरज साहू, हितेश साहू, हेमंत देवांगन, सुकदेव साहू, राजु साहू, नरेश साहू, नरेन्द्र साहू, राकेश साहू, सतीश साहू, दुर्गेश साहू, कुलेश्वर निषाद संहित ग्रामीणजनों का योगदान रहा।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द