बलौदाबाजार: जिले में आज कोविड के 64 नए मरीज़ सामने आये हैं। इन्हें मिलाकर जिले में कोविड के मरीज़ों की संख्या बढ़कर 3,954 तक पहुंच गई है। वहीं 198 मरीज़ों को ठीक होने पर आज अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। कोरोना से एक की मौत भी रिकार्ड की गई। कसडोल के 53 वर्षीय पुरुष की विगत दिनों जिला कोविड अस्पताल में मौत हो गई। मौत की संख्या अब बढ़कर 49 हो गई है.
यह भी पढ़े :covid-19 एक महीने के बाद पहली बार सक्रिय मामलों की संख्या नौ लाख के नीचे
सीएमएचओ डॉ सोनवानी ने बताया कोरोना जांच के लिए आज 918 नमूने लिए गए। इनमें 64 का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। उन्होंने बताया कि आज मिले पॉजिटिव प्रकरणों में बलौदाबाजार विकासखण्ड से 14, भाटापारा से 6, बिलाईगढ़ से 5, कसडोल से 25, पलारी से 13 और सिमगा से 1 मरीज़ शामिल हैं। डॉ सोनवानी ने बताया कि बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के कारण 2,744 लोग ठीक हो चुके हैं। अब केवल 1,161 मरीजों का इलाज़ चल रहा है.
अन्य समाचारों के लिए -dailynewsservices.com