Home छत्तीसगढ़ अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने प्रस्तावना का वाचन कर मनाया संविधान दिवस

अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने प्रस्तावना का वाचन कर मनाया संविधान दिवस

Baloudabaajar

बलौदाबाजार-जिले के समस्त शासकीय कार्यालय तथा ग्राम पंचायतों में आज संविधान के प्रस्तावना का वाचन कर संविधान दिवस मनाया गया है। इसी के तहत संयुक्त जिला कार्यालय में भी समस्त विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने संविधान के प्रस्तावना का वाचन कर संविधान दिवस मनाया।

प्रस्तावना का वाचन अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता के द्वारा किया गया। उन्होंने भारत रत्न डॉ.बी.आर. अम्बेडकर को याद करते हुए उनके संविधान निर्माण में उनके योगदान एवं भूमिका से समस्त लोगों को अवगत कराया गया। इसी संविधान के अनुरूप ही आज देश एक महान लोकतांत्रिक देशों में शामिल है। अतः हम सभी का कर्तव्य है की हम इस संविधान की रक्षा तथा अपने अपने कर्तव्यो का पालन संविधान के अनुसार निश्चित रूप से करतें रहें। वाचन के दौरान समस्त विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे।

कौशल प्रशिक्षण के लिए आवेदन 30 दिसम्बर तक

बलौदाबाजार-मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत् जिले के 14 से 45 वर्ष तक के हितग्राहियों को उनके अभिरूचि के अनुसार कौशल शिक्षा प्रदान करनें हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए है। आवेदन की अंतिम तिथि 30 दिसंबर निर्धारित की गयी है। युवाओं को अपने कौशल के अनुरूप ही विभिन्न संचालित पाठ्यक्रम में प्रशिक्षण प्रदाता के माध्यम से निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण प्रदान की जायेगी। प्रशिक्षण के पश्चात उत्तीर्ण युवाओं को प्रमाण पत्र उपलब्ध कराकर हूनरमंद बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

जिला कौशल विकास प्राधिकरण के अंतर्गत विभिन्न पाठ्यक्रम जैसे डोमेस्टिक डाटा एंट्री आपरेटर, असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन, रिटेल, ऑटोमोबाईल, आईटी, एग्रीकल्चर, प्लबिंग, कैपिटल गुडस्, इलेक्ट्रानिक्स एवं हार्डवेयर, कस्ट्रक्शन, एवं रिटेल, आदि कोर्स संचालित की जाएगी।

निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु ईच्छुक हितग्राही अपने शैक्षणिक योग्यता,आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र,एक पासपोर्ट साईज फोटो,श्रम विभाग द्वारा जारी मजदूर पंजीयन कार्ड यदि हो तो उसकी छायाप्रति के साथ संयुक्त कलेक्टर भवन, जिला कौशल विकास प्राधिकरण बलौदाबाजार,कक्ष क्र. 70 कलेक्टर परिसर जिला बलौदाबाजार-भाटापारा में जमा कर सकतें है।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com