बलौदाबाजार:-आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं को प्रताड़ित करने वाली सुपरवाईजर को कलेक्टर ने निलंबित किया है । सुपरवाईजर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप था ।
आंगनबाड़ी सुपरवाईजर लक्ष्मी श्रीवास जो कि एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय पलारी में पदस्थ थी। उस पर सख्त कार्रवाई करते हुए कलेक्टर चंदन कुमार ने निलंबित कर दिया है। सुपरवाईजर लक्ष्मी श्रीवास के संबंध में सेक्टर के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं द्वारा दिनांक 19 जून 2023 को शिकायत किया गया था।
बागबाहरा विकासखण्ड के हल्का नम्बर 26 का पटवारी निलंबित
शिकायत के संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं परियोजना अधिकारी पलारी द्वारा बयान एवं जांच किया गया। जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हुए झाडू लगवाना, टायलेट साफ करवाना इत्यादि सही पाया गया। साथ ही नोटिस का उचित जवाब नहीं पाया गया। जिस पर कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
कैथोलिक चर्च बागबाहरा में फादर के साथ हुए लूट का खुलासा,02 अंतर्राज्यीय लूटेरा गिरोह ने दिया था घटना को अंजाम
कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को प्रताड़ित करने वालीउक्त कार्यवाही छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 14 के तहत विभागीय जांच संस्थित करने के लिए छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 9 के प्रावधान के अनुसार की गई है। निलंबन के अवधि में मुख्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय लवन रहेगा। एवं निलंबन के अवधि में जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता रहेगी।
हमसे जुड़े :-
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/