Baloudabajar:- कलेक्टर रजत बंसल ने आज भाटापारा नगर में स्थित सिविल हॉस्पिटल,श्री धनवंतरी जेनरिक मेडिकल स्टोर,रेल्वे स्टेशन सहित पटपर स्थित नवीन बस स्टैंड का आकस्मिक निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने हॉस्पिटल में पहुँचकर नये सोनोग्राफी मशीन के स्टोलेशन के संबंध में जानकारी हासिल किया।
सोनोग्राफी की सुविधा प्रारंभ
बीएमओ डॉ राजेंद्र महेश्वरी ने बताया सोनोग्राफी की सुविधा आज से प्रारंभ कर दी गयी है। उन्होंने आगें बताया कि ओपीडी मरीजों के लिए उक्त सुविधा निःशुल्क एवं अन्य मरीजों के लिए 300 रुपये का दर निर्धारित कर दी गयी हैं। कलेक्टर श्री बंसल ने इस मौके पर जनरल वार्ड,पैथोलॉजी,स्टोर सहित ओपीडी रजिस्टर का भी अवलोकन किया। उन्होंने भर्ती हुए मरीजों से सुविधाओं के संबंध में पूछताछ भी किए। मरीज़ो ने भी किसी भी तरह की समस्याएं नही बताई। साथ ही हॉस्पिटल के नजदीक नये प्रारंभ हुए श्री धनवंतरी जेनरिक मेडिकल स्टोर में पहुँचकर दवाइयों की स्टॉक एवं बिक्री के संबंध में भी जानकारी हासिल की।
शीत लहर में हाइपोथर्मिया का खतरा,सावधानी रख कर करें बचाव-CMHO
छोटी आर्थिक मदद लोगों के लिए साबित हो रही है बड़े काम की
मेडिकल के संचालक ने बताया की नये जगह शिफ्ट होने दवाइयों की बिक्री में इजाफा हुआ है। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर बंसल ने एसडीएम भाटापारा को हॉस्पिटल के आसपास दुकानों को व्यवस्थित एवं अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही उन्होंने रेल्वे स्टेशन में पहुँचकर स्टेशन में चल रहे डिसप्ले बोर्ड के कार्यो के संबंध में जानकारी हासिल किया।
कंबल का किया वितरण
इस पर स्टेशन अधीक्षक ने कलेक्टर को बताया इस पर तेजी से कार्य किए जा रहें है। निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्य को पूर्ण करने के लिए आश्वस्त किया। इस दौरान स्टेशन के बाहर उपस्थित बुजुर्ग महिलाओं को गरम कपड़े कंबल का वितरण कलेक्ट बंसल के द्वारा किया गया। साथ ही सीएमओ को लगातार स्टेशन के बाहर भी अलाव जलाने के निर्देश है। उक्त निरीक्षण के दौरान भाटापारा एसडीएम नरेन्द्र बंजारा,सीएचएमओ डॉ एम पी महिस्वर,तहसीलदार राममूर्ति दीवान,सीएमओ,बीएमओ डॉ राजेन्द्र महेश्वरी सहित अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित थे।
हमसे जुड़े :
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/