Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में अगले दो दिन तेज बारिश और वज्रपात की संभावना

छत्तीसगढ़ में अगले दो दिन तेज बारिश और वज्रपात की संभावना

छत्तीसगढ़ में अगले दो दिन तेज बारिश और वज्रपात की संभावना

रायपुर: पिछले 24 घंटों में छत्तीसगढ़ के मध्य और दक्षिणी हिस्सों में कहीं-कहीं तेज बारिश दर्ज की गई है। राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 31.0 डिग्री सेल्सियस बिलासपुर में तथा न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस राजनांदगांव में रिकॉर्ड किया गया।

इस समय तटीय गंगीय पश्चिम बंगाल और उसके आसपास के क्षेत्र में कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय है, जो समुद्र तल से लगभग 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई तक फैले चक्रवाती घर्षण क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। यह प्रणाली धीरे-धीरे उत्तर ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल और झारखंड की ओर पश्चिम-उत्तरपश्चिम दिशा में बढ़ने की संभावना है।

छत्तीसगढ़ में अगले दो दिन तेज बारिश और वज्रपात की संभावना

मौसम पूर्वानुमान व चेतावनी:

अगले 24 घंटे में राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं कुछेक स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश के साथ मेघगर्जन व आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है।

अगले दो दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश तथा कुछ जगहों पर भारी वर्षा के साथ वज्रपात और गरज-चमक की स्थिति बनी रह सकती है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU