रायपुर-स्वास्थ्य और वाणिज्यिक कर मंत्री टी.एस. सिंहदेव से छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने सौजन्य मुलाकात की। मंत्री सिंहदेव ने सभी पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। स्वास्थ्य मंत्री को छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अमर पारवानी ने आश्वस्त किया कि चेम्बर कोरोना काल में उद्योग, व्यवसाय और व्यापार के संचालन में सभी जरूरी सावधानियां बरतते हुए शासन को हर तरह से सहयोग प्रदान करेगा। उन्होंने व्यवसायिक गतिविधियों के संचालन के दौरान बाजारों और दुकानों में मास्क के उपयोग और शारीरिक दूरी के नियमों का पूर्णतः पालन करने की बात कही।
बिना मास्क के लोगों को नहीं मिलेगी कोई भी सामग्री व्यापारियों ने भरा संकल्प पत्र
भारतीय प्रशासनिक सेवा के परिवीक्षाधीन अधिकारियों ने राज्यपाल से की मुलाकात
अध्यक्ष पारवानी ने कोरोना संक्रमण और टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक करने और इससे बचाव के उपाय अपनाने प्रेरित करने स्वास्थ्य विभाग की आईईसी (Information-Education-Communication) गतिविधियों में सहयोग की भी बात कही। उन्होंने छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स से जुड़े प्रदेश भर की व्यापारिक-व्यावसायिक संस्थाओं और सदस्यों द्वारा भी इसमें पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। सिविल लाइन स्थित नवीन विश्रामगृह में मंत्री सिंहदेव के साथ चेम्बर के पदाधिकारियों की चर्चा के दौरान स्वास्थ्य विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणु जी. पिल्लै, आयुक्त डॉ. सी.आर. प्रसन्ना, स्वास्थ्य सेवाओं के संचालक नीरज बंसोड़ और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की संचालक डॉ. प्रियंका शुक्ला भी मौजूद थीं।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/