उदयपुर – जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ के शोधकर्ता और शिक्षाविद तथा साहित्यकार डॉ. चंद्रेश कुमार छतलानी को उनके उल्लेखनीय शोध और साहित्यिक योगदान के लिए ‘इंडिया स्टार ऑफ द ईयर 2025’ सम्मान से नवाजा गया है। यह सम्मान उन्हें दिल्ली के पीआरए फाउंडेशन द्वारा प्रदान किया गया।
चंद्रेश छतलानी ‘इंडिया स्टार ऑफ द ईयर 2025’ से सम्मानित
अंतरराष्ट्रीय वर्ल्ड कल्चर अवॉर्ड सम्मान से अलंकृत हुए डॉ. चंद्रेश कुमार छतलानी
यह प्रतिष्ठित पुरस्कार उन्हें भारतीय शिक्षा, अनुसंधान और साहित्य में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया।
डॉ. छतलानी ने इस अवसर पर कहा, “यह सम्मान न केवल मेरा, बल्कि मेरे विश्वविद्यालय और मेरे सभी वरिष्ठ व सहयोगियों का है, जिन्होंने हमेशा मुझे प्रेरित किया।”
उनकी इस उपलब्धि पर सभी ने हर्ष व्यक्त किया और उन्हें शुभकामनाएँ दीं। डॉ. चंद्रेश ने 15 पुस्तकें लिखी हैं, 10 पुस्तकों का संपादन किया है। उनके नाम सात रिकॉर्ड भी दर्ज हैं।
हमसे जुड़े :-
watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Facebook https:dailynewsservices/