महासमुंद-खल्लारी विधान सभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रामेश्वर चक्रधारी भारत जोडो पद यात्रा के शुरू से लेकर अंत तक राहुल गांधी के नेतृत्व में निकले यात्रा के 4080 किलोमीटर का सफर तय कर समापन पश्चात वापस अपने क्षेत्र पहुंचने पर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 353 स्थित बस स्टैण्ड खल्लारी में ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण) के महामंत्री तारेश साहू के नेतृत्व में खल्लारी के ग्रामीण व कांग्रेसजनों के द्वारा भव्य स्वागत किया। वही साथ में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश समन्वय तिरिथ कुमारी मानिकपुरी भी पहुंचे थे। जिनका पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।
बता दें की भारत जोडो पद यात्रा में खल्लारी विधान सभा क्षेत्र से कोमाखान के खुर्सीपार निवासी कांग्रेस के एक मात्र कार्यकर्ता वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रामेश्वर चक्रधारी शामिल हुये थे। जो प्रारम्भ से लेकर समापन तक राहुल गांधी के साथ पद यात्रा के हिस्सा बना। मुख्य मार्ग खल्लारी में स्वागत पश्चात काग्रेसजनों का आभार व्यक्त करते हुये चक्रधारी जी ने कहा की भारत जोडो पद यात्रा देश की जिस जिस प्रदेश में जब जब पहुंचा तो, वहां के लोगों के दिलों में अपार उत्साह पद यात्रा को लेकर देखने मिला। जहां इस यात्रा से देश के अलग अलग राज्यों को जानने समझने का मौका भी मिला।
राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुई नपाध्यक्ष राशि
“ले चलहहूं अपन दुवारी” 36गढ़ी फिल्म को प्रदेश मे मिल रहा है जबरदस्त रिस्पॉन्स
इस यात्रा से हमें तीर्थ धाम दर्शन होने के जैसा सौभाग्य प्राप्त हुआ। वहीं राहुल गांधी के प्रशंसा करते हुये चक्रधारी ने आगे कहा की कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देश के प्रत्येक वर्गों के साथ इस देश को अपना परिवार मानते है। वे देश के विकास लिए सदैव चिंतित रहते हैं और ये हमारे लिए गौरव की बात है।
स्वागत के अवसर पर मनहरण गुप्ता, प्रमोद चन्द्राकार, कन्हारपुरी ग्राम के महेन्द्र बंजारे,मिल्लुराम साहू, फिरोज खान, नारायण बघेल, मोहन ठाकरे, तोषराम साहू, चन्द्रेश राजपूत, राजीव युवा मितान क्लब के राहुल बन्छोर, बरूण यादव, श्यामलाल यादव, दुर्गेश कुमार साहू, संहित आदि लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।