Home गीदम चार सेवानिवृत्त शिक्षक को दी गई भावभीनी विदाई

चार सेवानिवृत्त शिक्षक को दी गई भावभीनी विदाई

अपने कर्तव्य के प्रति सजग रहकर अपने पुराने शिक्षको से सीख लेकर जीवन मे आगे बढ़ने की बात कही Being aware of his duty, he told him to move ahead in life by taking lessons from his old teachers.

चार सेवानिवृत्त शिक्षक को दी गई भावभीनी विदाई

गीदम :-शासकीय कन्या माध्यमिक शाला में पुराने गीदम संकुल के चार सेवानिवृत्त शिक्षक Retired Teachers बृजलता सोनी, जीएस दास, कौशल्या पोयाम एवं  मंजू बाला ठाकुर सेवानिवृत होने पर समारोह आयोजित कर भावभीनी विदाई दी गई । उपस्थित शिक्षक को पुष्प वर्षा कर शाला प्रांगण में उनका स्वागत किया गया ।

मजूरी, राष्ट्रीय संपत्ति,विश्वास,निःशब्द व् लाकर महेश राजा की लघुकथा

चार सेवानिवृत शिक्षको Retired Teachers को सभी शिक्षकगण की ओर से स्मृति चिन्ह, शाल व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में सेवानिवृत्त शिक्षकों ने अपने पूरे सेवाकाल में खट्टे मीठे अनुभावों को सभी शिक्षक व अथितियों के समक्ष साझा किया ।

सेवानिवृत्त होने पर डिप्टी कलेक्टर डीएस ध्रुव को भावभीनी विदाई

चार सेवानिवृत्त शिक्षक को दी गई भावभीनी विदाई

लूटपाट में शामिल फरार दूसरा आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

विशेष अतिथि के रूप में गीदम सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी भवानी पुनेम, संकुल प्राचार्य अवधेश अवस्थी, कैलास कुमार नीलम एवं राकेश मिश्रा मौजूद थे। संकुल प्राचार्य व राष्ट्रीय कवि अवधेश अवस्थी ने अपने चिर परिचित अंदाज में अपने संबोधन से समा बंधा। हमेशा अपने कर्तव्य के प्रति सजग रहकर अपने पुराने शिक्षको से सीख लेकर जीवन मे आगे बढ़ने की बात कही।

मामा ने भांजे से एक लाख दस हजार रुपए लुटे मामा सहित 03 आरोपी हुए गिरफ्तार

कार्यक्रम का मंच संचालन जितेंद्र चौहन ने प्रेरणा देते हुए संचलित किया। इस अवसर पर गीदम संकुल समन्व्ययक योगेश सोनी, हारम संकुल समन्व्ययक बसंत पाल और हाउरनार संकुल समन्व्ययक जितेंद्र चौहान, सर्व संकुल प्राचार्य, सरिता जैन, फराना रिजवी, गीता अवस्थी, मंजू गुप्ता, लक्ष्मी यादव, कौशर जहांबेगम, ग्रीन साइमन टोपो और शिक्षक शिक्षिका मौजूद थे ।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द