महासमुन्द :छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2019 का आयोजन आगामी 09 फरवरी 2020 को किया जाएगा। राज्य लोक सेवा प्रारंभिक परीक्षा के आयोजन के लिए जिले में दस परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इस परीक्षा में जिले में कुल दो हजार 792 परीक्षार्थी शामिल होंगे। यह परीक्षा दो पालियों में होगी। प्रथम पाली सुबह 10ः00 बजे से दोपहर 12ः00 बजे तक आयोजित होगी, वहीं दूसरी पाली में अपरान्ह 03:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक परीक्षा आयोजित होगी। इस परीक्षा के सुचारू संचालन हेतु अपर कलेक्टर शरीफ मोहम्मद खान ने आज यहां जिला कार्यालय के सभाकक्ष में पर्यवेक्षकों एवं परीक्षा केन्द्राध्यक्षों की बैठक लेकर लोक सेवा आयोग के निर्देशों से अवगत कराते हुए आवश्यक तैयारियों के संबंध में दिशा-निर्देश दिए.
बैठक में उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्रों में पर्याप्त एवं समुचित बैठक व्यवस्था होनी चाहिए। साथ ही पर्याप्त स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था एवं शौचालय की व्यवस्था के निर्देश दिए गए। बैठक में बताया गया कि 24 परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक एवं प्रत्येक कक्ष न्यूनतम दो वीक्षक रखे जाएं। इसके अलावा परीक्षा में उपस्थित अनुपस्थित परीक्षार्थियों की जानकारी समय सीमा में देने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा राज्य सेवा प्रांरभिक परीक्षा 2019 के सभी निर्देशों की जानकारी देने के साथ उनके पालन के निर्देश केन्द्राध्यक्षों को दिए गए। बैठक में अपर कलेक्टर आलोक पाण्डेय, एसडीम महासमुन्द सुनील कुमार चन्द्रवंशी, डिप्टी कलेक्टर उमा ठाकुर, नेहा कपूर, कुमारी पूजा बंसल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थें.
ग्राम पंचायतों का प्रथम सम्मिलन 11 फरवरी को, 24 फरवरी को उपसरपंचों का निर्वाचन https://t.co/FDpQaEcLk8 via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) February 6, 2020