रायपुर:छत्तीसगढ़ शासन ने अन्य राज्यों से छत्तीसगढ़ आने वाले यात्रियों के लिए क्वॉरेंटीन की बाध्यता को समाप्त कर दिया है। छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इस संबंध में जारी आदेश में कहा गया है कि नोबेल कोरोनावायरस संक्रमण नियंत्रण के लिए यात्रियों हेतु जारी एसओपी में स्वास्थ्य परीक्षण एवं अन्य सावधानियों के विषय में पूर्व में जारी निर्देश यथावत लागू रहेंगे.
राज्य के सभी कॉलेजों और ग्रंथालयों में भारतीय संविधान की पुस्तक रखना अनिवार्य
रायपुर:राज्य शासन द्वारा प्रदेश के सभी विद्यालयों, कॉलेजों, कार्यालयों और ग्रंथालयों में भारतीय संविधान की पुस्तक रखा जाना अनिवार्य कर दिया गया है। उच्च शिक्षा आयुक्त द्वारा राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति और प्राचार्याें को पत्र जारी किया गया है। जिसमें भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा लिखित भारतीय संविधान की मूलप्रति रखने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने कहा गया है।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/