Home छत्तीसगढ़ कैबिनेट मंत्री भगत ने दिया मानवता का परिचय तीन घायलों को पहुचाया...

कैबिनेट मंत्री भगत ने दिया मानवता का परिचय तीन घायलों को पहुचाया हास्पिटल

कोई दुर्घटना का शिकार हो गया हो तो उसकी सहायता अवश्य करें,जान बच सकती है जो अनमोल है If someone has been a victim of an accident, then definitely help him, life can be saved which is priceless

कैबिनेट मंत्री भगत ने दिया मानवता का परिचय तीन घायलों को पहुचाया हास्पिटल

रायपुर – कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने मानवता का परिचय देते हुए सड़क पर बेसुध पड़े मरीजों को स्वयं के गाड़ी से हास्पिटल पहुँचाया है व् प्रदेश की जनता से अनुरोध किया है कि अगर कोई दुर्घटना का शिकार हो गया हो तो उसकी तत्काल सहायता अवश्य करें।आपके सहयोग से किसी की भी जान बच सकती है जो अनमोल है ।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल झेरिया यादव समाज के महासम्मेलन में हुए शरीक

धमधा के पास सड़क पर तीन व्यक्ति घायलावस्था में मिले, जिन्हें तत्काल खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे और आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक पहुँचाया, और मानवता का परिचय दिया, तीनों व्यक्तियों को जब धमधा स्वस्थ केंद्र लेजाया गया वहां डॉक्टर ने उन्हें गंभीर इलाज हेतु रायपुर रेफर करने की सलाह दी तत्पश्चात मंत्रीजनों ने अविलंब स्वयं अपने वाहन सुविधा से सड़क मार्ग से रायपुर लेकर गए ताकि उन्हें बेहतर और तत्काल उपचार मिल सके।

नाबालिग युवती की संदिग्ध मौत पर कैबिनेट मंत्री अमरजीत ने जाँच के दिए निर्देश

इस घटना के बारे में कैबिनेट मंत्री भगत ने कहा कि मै ईश्वर से मैं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ। साध ही आपसे भी अनुरोध है कि सड़क पर सावधानी से चलें, अगर कोई दुर्घटना का शिकार हो गया हो तो उसकी सहायता अवश्य करें।किसी की भी जान बच सकती है जो अनमोल है।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द